भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में प्रधानमंत्री पद को लेकर घमासान मचा है, लेकिन संघ ने नरेंद्र मोदी के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। शनिवार को नाम लिए बगैर आरएसएस ने साफ कर दिया कि उसने अपनी पसंद बीजेपी को बता दी है। अब फैसला बीजेपी को लेना है।
आज से दिल्ली में बीजेपी, संघ और वीएचपी नेताओं की दो दिन की बैठक शुरू हो रही है। उससे एक दिन पहले आया संघ का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है।गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की वकालत करने एक दिन पहले दिल्ली पहुंचे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। जिसे पीएम पद के लिए मोदी के नाम पर सहमति बनाने की नजर से देखा जा रहा था।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें