राजनाथ बने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार समिति प्रमुख. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 सितंबर 2013

राजनाथ बने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार समिति प्रमुख.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह रविवार को 2014 लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई चुनाव अभियान समिति के प्रमुख बनाए गए। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का स्थान लिया है। मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद यह फेरबदल किया गया है।

पार्टी की संसदीय बोर्ड ने यह फैसला रविवार को किया। मोदी ने इस पद से हटते हुए राजनाथ सिंह के नाम का प्रस्ताव किया जिसे स्वीकार कर लिया गया। पार्टी के महासचिव अनंत कुमार ने कहा कि राजनाथ सिंह के नाम का प्रस्ताव संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया।

गौरतलब है कि मोदी को 13 सितंबर को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया गया। उस वक्त पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था और इससे कयास लगाया गया कि वे इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। मोदी को इस साल जून में पार्टी की प्रचार अभियान समिति का प्रमुख घोषित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: