मोदी नहीं तो बीजेपी का समर्थन भी नहीं : बाबा रामदेव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 6 सितंबर 2013

मोदी नहीं तो बीजेपी का समर्थन भी नहीं : बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन पर बीजेपी को अंतिम चेतावनी दे दिया है। रामदेव ने कहा है कि अगर बीजेपी मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाती है तो हम बीजेपी के समर्थन पर दोबारा विचार करेंगे। रामदेव ने कहा कि मोदी ही प्रधानमंत्री पद के काबिल हैं।

रामदेव ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मोदी ही ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने के योग्य हैं। उन्होंने गुजरात को शिखर पर बैठाया। देश में जहां जाओ लोग कहते हैं मोदी लाओ देश बचाओ, हमने भी कह दिया है मोदी नहीं तो बीजेपी का समर्थन भी नहीं। अगर बीजेपी उन्हें शीघ्र ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करती है तो हम दोबारा विचार करेंगे। मोदी आएंगे तो रुपए का अवमूल्यन रुकेगा। किसानों की स्थिति सुधरेगी।

बाबा रामदेव ने कहा कि 8 सितंबर से व्यवस्था परिवर्तन आंदोलन की शुरुआत करेंगे। जब तक व्यवस्था परिवर्तन नहीं हो जाता हम चैन से नहीं बैठेंगे। राहुल पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि जिनको आज फेसबुक पर भोंदू और पप्पू कहते हैं, वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं। रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री घोटाला करता है फिर फ़ाइल गायब कर देता है उसे ईमानदार कहेंगे? देश का संविधान बदल दो कि जो 10 जनपथ कहेगा वो होगा। देश गरीब नहीं है उसे सोनिया गांधी ने साजिश करके गरीब बनाया है।

कोई टिप्पणी नहीं: