योग गुरु बाबा रामदेव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन पर बीजेपी को अंतिम चेतावनी दे दिया है। रामदेव ने कहा है कि अगर बीजेपी मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाती है तो हम बीजेपी के समर्थन पर दोबारा विचार करेंगे। रामदेव ने कहा कि मोदी ही प्रधानमंत्री पद के काबिल हैं।
रामदेव ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मोदी ही ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने के योग्य हैं। उन्होंने गुजरात को शिखर पर बैठाया। देश में जहां जाओ लोग कहते हैं मोदी लाओ देश बचाओ, हमने भी कह दिया है मोदी नहीं तो बीजेपी का समर्थन भी नहीं। अगर बीजेपी उन्हें शीघ्र ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करती है तो हम दोबारा विचार करेंगे। मोदी आएंगे तो रुपए का अवमूल्यन रुकेगा। किसानों की स्थिति सुधरेगी।
बाबा रामदेव ने कहा कि 8 सितंबर से व्यवस्था परिवर्तन आंदोलन की शुरुआत करेंगे। जब तक व्यवस्था परिवर्तन नहीं हो जाता हम चैन से नहीं बैठेंगे। राहुल पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि जिनको आज फेसबुक पर भोंदू और पप्पू कहते हैं, वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं। रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री घोटाला करता है फिर फ़ाइल गायब कर देता है उसे ईमानदार कहेंगे? देश का संविधान बदल दो कि जो 10 जनपथ कहेगा वो होगा। देश गरीब नहीं है उसे सोनिया गांधी ने साजिश करके गरीब बनाया है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें