केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कामगार का न्यूनतम पारिश्रमिक 12 हजार रुपये किये जाने की पैरवी करते हुए बुधवार को कहा कि वह इसे लागू कराने के लिए सरकार में व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी के मजदूर संगठन भारतीय संगठन राष्ट्रीय मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये। पवार ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक विचारों और दलों से संबद्धता के बावजूद श्रमिकों के हितों पर एक राय होते है।
पवार ने कहा कि वह पारिश्रमिक की न्यूनतम मजदूरी 12 हजार रुपये किये जाने के हक में है तथा वह सरकार में अपने स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास करके इसे क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे। अधिवेशन में पार्टी के महासचिव गोविंद राव आदिक मोर्चा के अध्यक्ष डॉ दीपक जायसवाल, पार्टी के केन्द्रीय संयुक्त सचिव डॉ प्रदीप राय आदिने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें