प्रथम दिगम्बर जैन संत जिन पर हुआ डाकटिकिट जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2013

प्रथम दिगम्बर जैन संत जिन पर हुआ डाकटिकिट जारी

  • आचार्य ज्ञानसागर पर डाक टिकिट जारी


 केंद्रीय कंपनी मामलात राज्यमंत्री सचिन पायलट ने किशनगढ (राजस्थान)़ में दिगंबर जैन आचार्य ज्ञानसागर महाराज पर डाक विभाग द्वारा जारी स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। आर.के.पाटनी फाउन्डेशन व सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से मंगलवार 10 सितम्बर 2013 को आयोजित आर.के. कम्यूनिटी सेन्टर में दिगम्बर जैन आचार्य ज्ञानसागर महाराज पर भारत सरकार की ओर से जारी 5 रुपए के स्मारक डाक टिकट का विमोचन करते हुए पायलट ने कहा कि आचार्य ज्ञानसागर महाराज करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतिबिंब हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि डाक टिकट केवल एक कागज पर बना चित्र नहीं बल्कि राष्ट्र का स्वरूप होता है। 

पुष्करवाणी गु्रप ने जानकारी लेते हुए बताया कि जैनाचार्य श्री ज्ञानसागर जी म. प्रथम दिगम्बर जैन संत है जिनकी स्मृति में डाक टिकिट जारी किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष ले.कर्नल डी.के.एस. चैहान ने डाक टिकट के ब्लोअप का बटन दबाकर अनावरण किया। समारोह को विशिष्ट अतिथि राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र के डाक महाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, सरकारी मुख्य सचेतक रघु शर्मा, शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर, किशनगढ़ विधायक नाथूराम सिनोदिया, नसीराबाद विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में आर.के.मार्बल गु्रप के कंवरलाल पाटनी, चेयरमैन अशोक पाटनी, प्रबंध निदेशक सुरेश पाटनी, विमल पाटनी, कार्यकारी अध्यक्ष (वित्त एवं कर) सुभाष अग्रवाल, विनीत पाटनी, सुधीर जैन सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर पर पाटनी परिवार द्वारा सभी का स्वागत किया गया। आरके मार्बल समूह के अध्यक्ष अशोक पाटनी ने भारत सरकार का आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं: