आसाराम की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 सितंबर 2013

आसाराम की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित


asaram bail jail
राजस्थान में जोधपुर की एक अदालत ने आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू की जमानत याचिका पर फैसला बुधवार को सुरक्षित रखा है। आसाराम को 16 वर्षीया लड़की के कथित यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार किया गया था। जोधपुर जिला अदालत और सत्र न्यायाधीश (ग्रामीण) द्वारा आसाराम (72) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले के बाद से वह जोधपुर केंद्रीय कारा में बंद हैं।  उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई जोधपुर जिला अदालत और सत्र न्यायाधीश (ग्रामीण) मनोज व्यास ने की।

आसाराम के वकील के.के. मनन ने कहा, "अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।" आसाराम के वकील द्वारा घटना के कुछ दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर अभियोजन पक्ष के वकील आनंद पुरोहित ने कहा कि लड़की सदमें में थी और शिकायत दर्ज कराने के लिए उसे साहस जुटाने में समय लगा।

इंदौर स्थित आश्रम से गिरफ्तार किए गए आसाराम ने पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने में भूल किए जाने का दावा करते हुए जमानत याचिका दायर की थी, जिस मामले में जमानत न मिलने का प्रावधान है। पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया था कि 15 अगस्त को जोधपुर के बाहर आसाराम के आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। आसाराम ने इस आरोप से इंकार किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: