बांस के लाभांश से लखपति बने श्रमिक, 13 हजार श्रमिकों को 14.82 करोड़ रु. का लाभांश
बालाघाट प्रदेश का वह जिला है जहां देश का सबसे अच्छी गुणवत्ता का बांस पाया जाता है। बालाघाट जिले के बांस से प्रदेश शासन को प्रति वर्ष करोड़ों रु. के राजस्व की प्राप्ति होती है। म.प्र. सरकार ने वनों के संरक्षण के लिए बांस के लाभांश की शत प्रतिशत राशि वनों के करीब रहने वाले और बांस कटाई करने वाले श्रमिकों को देने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार के इस निर्णय के अमल में आने से बांस कटाई करने वाले श्रमिकों को लाभांश के रूप में मोटी रकम मिलने लगी है। कुछ श्रमिकों को बांस कटाई की मजदूरी के अलावा लाभांश के रूप में एक लाख रु. से अधिक की राशि मिली है। प्रदेश सरकार के निर्णय से बांस कटाई करने वाले श्रमिक अब लखति बनने लगे है। आज बालाघाट में म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ ही बांस कटाई करने वाले श्रमिकों को बांस के लाभांश की राशि का वितरण किया। जब पता चला कि कुछ श्रमिकों को लाभांश की राशि से एक लाख रु. से भी अधिक है तो सभी लोग चकित रह गये। लेकिन अब यह हकीकत बन गई है कि प्रदेश सरकार के निर्णय ने बांस श्रमिकों को लाभांश देकर उन्हें मालामाल बना दिया है। इससे निश्चित रूप से वनों के करीब रहने वाले ग्रामीणों को बांस के संरक्षण की प्रेरणा मिलेगी। बांस के लाभांश के रूप में ग्राम मुंडीदादर के कमेन सिंह को एक लाख 12 हजार 680 रु., लांजी के सुधीर बड़में को एक लाख 5 हजार 404 रु., सीतापाला की मनोती बाई को एक लाख 2 हजार 258 रु., सीतापाला की ही पारवती बाई को एक लाख एक हजार 970 रु., कालीमाटी की लीलाबाई को 72 हजार 939 रु., खांडाफरी के संतोष को 72 हजार 624 रु., टिमकीटोला के चैनसिंह को 70 हजार 834 रु., टिमकीटोला के ही संतोष को 69 हजार 544 रु.,नरपी के सतीराम को 69 हजार 356 रु. तथा ग्राम केरा के तुलसीराम को 50 हजार 361 रु. की राशि प्राप्त हुई है। इस वर्ष बालाघाट जिले के 13 हजार 37 श्रमिकों को बांस के लाभांश के रूप में 14 करोड़ 82 लाख 71 हजार 829 रु. का लाभांश प्रदाय किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक वर्ष पूर्व ही परसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बांस श्रमिकों को लाभांश की शत प्रतिशत राशि देने की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के अमल में आने से बांस श्रमिकों के जीवन में खुशहाली आने लगेगी।
पी.एच.ई. मंत्री श्री बिसेन ने किया तेंदूपत्ता के बोनस वितरण का शुभारंभ
- 78 हजार संग्राहकों को 14.07 करोड़ रु. का बोनस
- अच्छा पत्ता संग्रहण करो और ज्यादा लाभ कमाओ---मंत्री श्री बिसेन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के लिए कल्याण के लिए तेरा तुझको अर्पण की भावना से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार की इसी नीति के कारण बालाघाट जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को 14 करोड़ रु. का बोनस मिलने जा रहा है। बांस के शत प्रतिशत लाभांश के रूप में 14 करोड़ 82 लाख रु. की राशि बांस कटाई करने वाले श्रमिकों को मिलने जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहक अच्छा पत्ता संग्रहण करने में जितना पसीना बहायेंगें उन्हें अब उतना ही अधिक बोनस मिलेगा। प्रदेश सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की मेहनत एवं पसीने का मूल्य समझा है और उन्हें अधिक से अधिक राशि वापस करने का कार्य किया है। यह बातें म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज बालाघाट में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम में कही। रेंजर्स कालेज बालाघाट में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री के.डी. देशमुख, म.प्र. राज्य अल्प संख्यक आयोग के सदस्य डॉ. तुकड़या दास वैद्य, विधायक श्री रमेश भटेरे, श्री रामकिशोर कावरे, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सेवईवार, श्री राजकुमार कर्राहे, जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक मंडलेकर, बालाघाट वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक डॉ. अतुल श्रीवास्तव, वन मंडलाधिकारी श्री के.के. गुरवानी, श्री एम.के. लाड़िया, वन विभाग के अन्य अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में आये तेंदूपत्ता संग्राहक उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री बिसेन ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 10 वर्ष पहले तेंदूपत्ता संग्राहकों को नाम मात्र का बोनस मिलता था, लेकिन आज प्रदेश शासन की नीतियों के कारण अकेले बालाघाट जिले में 14 करोड़ रु. का बोनस मिलने जा रहा है। प्रदेश सरकार ने तेंदूपत्ता संग्रेहण की प्रति मानक बोरा की दर भी बढ़ा दी है। इससे तेंदूपत्ता संग्राहकों को मजदूरी के साथ बोनस के रूप में भी बड़ी रकम मिल रही है। तेंदूपत्ता के साथ ही बांस एवं काष्ठ के लाभांश में भी श्रमिकों को हिस्सेदारी दी गई है। बांस के शत प्रतिशत लाभांश से बांस श्रमिक लखपति बनने लगे है।
बच्चों को अच्छी शिक्षा दें
मंत्री श्री बिसेन ने तेंदूपत्ता संग्राहकों से कहा कि वे अच्छी गुणवत्ता का पत्ता संग्रहण करने के साथ ही अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिलायें। प्रदेश सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों के लिए एकलव्य शिक्षा योजना लागू की है। संग्राहकों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।
वन समितियों को उचित मूल्य दुकान
मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि वन ग्रामों में ग्रामीणों को अनाज लेने के लिए अधिक दूर न जाना पड़े इसके लिए वन समितियों को उचित मूल्य दुकान आबंटित की गई है। अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत सभी ए.ए.वाय. एवं बी.पी.एल. परिवारों को एक रूपये किलो गेहूं, दो रुपये किलो चावल एवं एक रुपये किलो आयोडीन नमक प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने खेतीहर, भूमिहीन मजदूर एवं ऐसे वृध्द जिनका कोई पालने वाला नहीं है उन्हें भी इस योजना में सस्ता अनाज देने का निर्णय लिया है।
10 वर्षों में तेजी से विकास हुआ
मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है। प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण म.प्र. कृषि विकास दर के मामले में देश का अग्रणी राज्य बना है। वर्ष 2003 में प्रदेश का वार्षिक बजट मात्र 20 हजार करोड़ रु. का हुआ करता था, लेकिन अब यह बजट एक लाख 2 हजार करोड़ रु. का हो गया है। कुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। वन भूमि के पट्टाधारकों एवं मछुआरों को भी शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। सांसद श्री के.डी. देशमुख ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्च में प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए अच्छा काम किया है। जन्म से लेकर मृत्यु तक लाभ देने वाली योजनायें बनाई है। वन्य प्राणियों से फसल हानि से मुआवजा देने की प्रक्रिया को सरल बनाया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों की शिक्षा के लिए एकलव्य योजना लागू की है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। देश के किसी अन्य राज्य में ऐसी योजनायें नहीं है। बालाघाट वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में बताया कि इस वर्ष जिले की 55 समितियों के 78 हजार 686 तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस के रूप में 14 करोड़ 07 लाख 87 हजार 82 रु. का वितरण किया जा रहा है। वर्ष 2012 में 86 हजार 645 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 11 करोड़ 03 लाख 78 हजार 332 रु. का बोनस दिया गया था। वर्ष 2011 में 75 हजार 781 संग्राहकों को 7 करोड़ 15 लाख रु. का बोनस दिया गया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में जिले में काष्ठ के कुल 223 कूपों तथा बांस के कुल 113 कूपों में विदोहन का कार्य किया गया है। काष्ठ के विदोहन से 45 करोड़ 52 लाख 32 हजार 136 रु. तथा बांस के विदोहन से 33 करोड़ 83 लाख 55 हजार 780 रु. के राजस्व की प्राप्ति हुई है। काष्ठ के शुध्द लाभ की 10 प्रतिशत राशि के रूप में 70 लाख 34 हजार रु. 162 वन प्रबंधन समितियों को प्रदाय की जा रही है। इसी प्रकार बांस की कटाई की राशि छोड़कर शेष लाभांश के शत प्रतिशत के रूप में 14 करोड़ 82 लाख 71 हजार 829 रु. की राशि बांस कटाई करने वाले श्रमिकों को प्रदान की जा रही है।
भरवेली हायर सेकेंडरी स्कूल को मिली पांच अतिरिक्त कक्षों की सौगात
- पी.एच.ई. मंत्री श्री बिसेन ने किया लोकार्पण
म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज भरवेली में हायर सेंकेंडरी स्कूल के लिए 23 लाख 95 हजार रु. की लागत से बनाये गये पांच अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया। ये कक्ष राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन की राशि से बनाये गये है। लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक श्री रामकिशोर कावरे एवं जनपद पंचायत बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सेवईवार भी मौजूद थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री बिसेन ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं का लगातार विस्तार किया है। बच्चों को गणवेश, पुस्तके एवं दूसरे गांव से आने वाले बच्चों को साईकिल भी प्रदान की जा रही है। शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लेपटाप देने की योजना लागू की है। भरवेली स्कूल में छात्रों के बैठने की समस्या की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डेस्क आदि के लिए व्यवस्था की जायेगी। मंत्री श्री बिसेन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने बेटे एवं बेटी में कोई भेदभाव न हो इसके लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की है। इस योजना की देश भर में सराहना की जा रही है। म.प्र. सरकार ने अब केवल बेटियों वाले माता-पिता को भी पेंशन देने की योजना लागू कर दी है। जिन माता-पिता की दो बेटियां है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
ईको पर्यटन के लिए वन विभाग ने शुरू किया कैफेटेरिया
- पी.एच.ई. मंत्री श्री बिसेन ने किया शुभारंभ
वन विभाग द्वारा ईको पर्यटन के अंतर्गत रेंजर्स कालेज बालाघाट में 2 लाख 50 हजार रु. की लागत से एक कैफेटेरिया बनाया गया है। म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज इस कैफेटेरिया का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद श्री के.डी. देशमुख, म.प्र. राज्य अल्प संख्यक आयोग के सदस्य डॉ. तुकड़या दास वैद्य, विधायक श्री रमेश भटेरे, श्री रामकिशोर कावरे, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह चौहान, बालाघाट वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक डॉ. अतुल श्रीवास्तव, वन मंडलाधिकारी श्री के.के. गुरवानी, श्री एम.के. लाड़िया एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। रेंजर्स कालेज बालाघाट में प्रारंभ किये गये इस कैफेटेरिया में लौकी, करेले, फलों एवं अन्य वनौषधियों का जूस, अंकुरित अनाज आदि का विक्रय किया जायेगा। इसमें 10 साईकिलें भी रखी गई है। नागरिक शुल्क का भुगतान कर साईकिल से वैनगंगा नदी तक भ्रमण कर सकेंगें। इस कैफेटेरिया के खुलने से वैनगंगा नदी के किनारे ईको पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और वन संरक्षण में मदद मिलेगी।
गोंडीटोला में बिजली ट्रांसफार्मर का पी.एच.ई. मंत्री श्री बिसेन ने किया शुभारंभ
म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज ग्राम भरवेली के गोंडीटोला में विद्युत सप्लाई के लिए लगाये गये ट्रांसफार्मर का बटन दबाकर शुभारंभ किया। आदिवासी बाहुल्य 30 परिवारों की लगभग 300 की आबादी को इस ट्रांसफार्मर के लगने से बिना किसी व्यवधान के बिजली मिलने लगेगी। ट्रांसफार्मर के शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री रामकिशोर कावरे एवं जनपद पंचायत बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सेवईवार भी मौजूद थी।
मतदाताओं के फोटो अपलोड करने में लापरवाही का मामला, दो बी.एल.ओ. पर हुई निलंबन की कार्यवाही
आगामी विधानसभा चुनाव 2013 के लिए शत प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही है। जिन मतदाताओं के फोटो मतदाता सूची में नहीं है उनके फोटो अपलोड करने की कार्यवाही की जा रही है। मतदातओं के फोटो अपलोड करने में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने दो मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-111 बालाघाट के मतदान केन्द्र क्रमांक-138 के बी.एल.ओ. लोक निर्माण विभाग के मानचित्रकार श्री के.एस. मरकाम द्वारा 127 मतदाताओं के फोटो अपलोड नहीं किये गये थे। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक-170 के बी.एल.ओ. शा.एम.एल.बी. स्कूल बालाघाट के वरिष्ठ अध्यापक श्री लीलाराम चौधरी द्वारा 200 मतदाताओं के फोटो अपलोड नहीं किये गये थे। बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर द्वारा इन दोनों मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इन कर्मचारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय बालाघाट में रखा गया है।
आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की अनंतिम सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण द्वारा तीन आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए चयनित आवेदक महिलाओं की वरियता क्रम के अनुसार अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। ग्राम लामता के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में कार्र्यकत्ता के लिए चैती बाई को प्रथम, सरिता को द्वितीय व नीलिमा पनारिया को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम सोनखार के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए लता भांडेकर को प्रथम, रंजनी भांडेकर को द्वितीय व आशा बाई धुर्वे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। ग्राम खैरी के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए सरनमा साकरे को प्रथम वरियता प्रदान की गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति आगामी 10 सितम्बर 2013 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय बालाघाट ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकते है।
संविदा फार्मासिस्ट की मेरिट सूची पर दावे आपत्ति आमंत्रित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नि:शुल्क वितरण केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए संविदा आधार पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि बालाघाट जिले के लिए चयनित संविदा फार्मासिस्टों की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। यह मेरिट सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। इस मेरिट सूची पर जिस किसी भी उम्मीदवार को आपत्ति हो तो वे सात दिनों के भीतर लिखित में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। इस मेरिट सूची में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण अलग से दिया जायेगा।
आंगनवाड़ी सहायिका अनंतिम सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी बालाघाट द्वारा नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नं.24 के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-50 में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए चयनित आवेदकों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस केन्द्र में सहायिका के लिए अलका मेश्राम को प्रथम, अर्चना बावनकर को द्वितीय तथा प्रतिभा सहारे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। जिस किसी भी व्यक्ति को इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे आगामी 10 सितम्बर 2013 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय शहरी बालाघाट में अपने दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।
6 सितम्बर को जिले में रहेगा स्थानीय अवकाश
कलेक्टर द्वारा वर्ष 2013 के लिए घोषित तीन स्थानीय अवकाशों के अंतर्गत आगामी 6 सितम्बर को नारबोद त्यौहार के अवसर पर बालाघाट जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश कोषालय/उपकोषालय एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होगा। इसी प्रकार आगामी 4 नवम्बर 2013 को दिवाली के दूसरे दिन भी बालाघाट जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें