हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 04 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 सितंबर 2013

हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 04 सितम्बर )

बैठक

हरदा 4 सितम्बर 13/कृषि स्थायी समिति की बैठक 9 सितम्बर को दोपहर 2ः00 बजे से उप संचालक कृषि कार्यालय  हरदा में आयोजित होगी।

भर्ती होगी

हरदा 4 सितम्बर 13/जिले की बाल विकास परियोजनाओं हरदा ग्रामीण एक एवं टिमरनी में आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पद की पूर्ति की जाना है। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए संबंधित एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। 

विरोधाभाषी बाते सुन कलेक्टर ने दी व्यवस्था

harda
हरदा 4 सितम्बर 13/शासकीय विभागों द्वारा ऋण प्रकरणों के बैंकों में भेजे जाने तथा बैंकों द्वारा ऐसे प्रकरणों के नहीं मिलने संबंधी विरोधाभाषी बाते सुन कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि अगले शनिवार एवं रविवार को जिला पंचायत में ऋण शिविर लगाया जाए। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण अपने द्वारा भेजे गए प्रकरणों सहित मौजूद रहेगे तथा बैंकर्स भी मौजूद रहकर मौके पर ही औपचारिकता उपरांत ऋण प्रकरणों की स्वीकृति देगे। इस शिविर में ग्रामीण विकास की दीगर योजनाओं के प्रकरणों की स्वीकृति भी होगी। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आज जिला स्तरीय समन्वय समिति ने इस व्यवस्था पर अपनी मुहर लगाई। सीईओ गणेश शंकर मिश्रा भी बैठक में मौजूद थे। कलेक्टर ने आग्रह किया कि आरआरसी वसूली से संबंधित समझौते की जानकारी बैंकर्स राजस्व अधिकारियों को अवश्य दें। समीक्षा के दौरान आरआरसी वसूली का सबसे पुराना प्रकरण सन् 2011 का था। पूछने पर  बैंक आॅफ इंडिया के मेनेजर ने कहा कि आरआरसी वसूली में ऋणी का  सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है इस पर कलेक्टर का साफ कहना था कि उधार लेने वाले का सहयोग नहीं चाहना है,सख्ती से वसूली करना है। बैठक के दौरान ही उन्होंने दूरभाष पर हरदा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को  इस प्रकरण में वसूली के लिए पाबंद किया। बैंकर्स से कहा गया कि ऋण प्रकरण की स्वीकृति पर उसका स्वीकृति आदेश अवश्य ही जारी करे ताकि संबंधित हितग्राही की ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था की जा सके। बैठक में बताया गया कि जिले में पांच किलो मीटर की परिधि में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। विद्यार्थीगण बैंक के क्यिोस्क, बिजनेस करसपांडेन्ट के माध्यम से जीरो बेलेन्स पर  खाते खुलवा सकते है। बैठक में पिछली बैठक में स्वीकृत प्रस्तावों के अंमल हेतु किये गये कार्य, जमा वृद्वि- बैंक वार स्थिति,ऋण वृद्वि- बैंक वार स्थिति , ऋण जमा अनुपात - बैंक वार स्थिति, प्राथमिकता क्षेत्र के लिए ऋण - बैंक वार स्थिति, कृषि क्षेत्र के लिए ऋण - बैंक वार स्थिति, सूक्ष्म, लघु व मध्यम क्षेत्र के लिए ऋण - बैंक वार स्थिति, कमजोर वर्ग के लिए ऋण - बैंक वार स्थिति पर  चर्चा करने के साथ ही राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना रबी 2012-13 में सभी योग्य ऋणी कृषकों  की फसल का बीमा करने हेतु चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए ।  बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं का कार्यान्वयन पर भी विचार विमर्श किया गया। स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना, स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, टंट्या भील स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार योजना में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्व उपलब्धि की समिक्षा की गई तथा जरूरी निर्देश दिए गए । 




कोई टिप्पणी नहीं: