बिहार के नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक वाहन और एक घर से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बिहारशरीफ के पुलिस उपाधीक्षक शम्स अफरोज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोनासराय इलाके से एक इंडिका कार से सात पिस्तौल, चार रिवाल्वर और 14 कारतूस बरामद किए गए। इस सिलसिले में कार पर सवार मुंगेर के कासिमबाजार निवासी सोनू कुमार और बिहारशरीफ के अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के पूछताछ के बाद गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने कोनासराय इलाके में ही एक घर में छापामार कर 12 अर्धनिर्मित पिस्तौल और हथियार बनाने के प्रयोग में लाए गए भारी मात्रा में उपकरण जब्त किए गए हैं। अफरोज ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा कई इलाकों में छापेमारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें