देश विदेशी पूंजी भंडार 30 अगस्त 2013 को खत्म हुए हफ्ते में 2.23 अरब डॉलर घटकर 275.491 अरब डॉलर रह गया। रुपए मूल्य में यह रकम 18,340.6 अरब रुपए है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिंग और येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार चढ़ाव का इस पर सीधा असर पड़ता है।
इस दौरान देश में सोने का भंडार मूल्य 97.71 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.724 अरब डॉलर दर्ज किया गया। रुपए में इसकी कीमत 1,446.3 अरब रुपए है। इसी अवधि में देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.49 करोड़ डॉलर घटकर 4.374 अरब डॉलर रह गया, जो रुपए में 291.2 अरब रुपए है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में मौजूद भारतीय भंडार का मूल्य 11.25 करोड़ घटकर 1.99 अरब डॉलर रह गया, जिसकी रुपए में कीमत 132.5 अरब रुपए है।

1 टिप्पणी:
अच्छी प्रेरणाप्रद प्रस्तुति है !
एक टिप्पणी भेजें