राहुल के नेतृत्व में काम करने में खुशी होगी: मनमोहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 सितंबर 2013

राहुल के नेतृत्व में काम करने में खुशी होगी: मनमोहन

manmohan singh
वर्ष 2014 के आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद की दौड़ में अपनी संभावना खारिज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी इस पद के लिए आदर्श पसंद हैं और वह कांग्रेस पार्टी में उनके अंतर्गत काम करने को तैयार हैं। रूस के सेंटस पीटर्सबर्ग में जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद लौट रहे प्रधानमंत्री ने एयर इंडिया के विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा, मैंने हमेशा ही कहा है कि राहुल गांधी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए आदर्श पसंद होंगे। मुझे राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में काम करने में खुशी होगी।

अस्सी वर्षीय सिंह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या उनके लिए तीसरे कार्यकाल के लिए मैदान में उतरना संभव होगा, क्योंकि कांग्रेस में कई लोग राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करते हुए देखना चाहेंगे। सिंह ने पूर्व सहयोगी तणमूल कांग्रेस के साथ भविष्य में गठबंधन बनने की संभावना से इनकार नहीं किया और कहा कि राजनीति में स्थायी दुश्मन या स्थायी दोस्त नहीं होते। उनसे पूछा गया था कि क्या कांग्रेस आगामी संसदीय चुनाव में तृणमूल के साथ गठजोड़ की कोशिश करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में, स्थायी दुश्मन या स्थायी दोस्त नहीं होते। और कभी कभी तो , राजनीति में महज एक सप्ताह भी कभी कभी लंबा वक्त बन जाता है। अत:उदाहरण के लिए मैं, गठबंधन की संभावना को नहीं नकारता। न्होंने कहा कि ममता बनर्जी भी एक समय कांग्रेस पार्टी की बेहद सम्मानित सदस्य थीं और कांग्रेस उन्हें संप्रग में रखकर हमेशा खुश रही। सिंह ने कहा कि कांग्रेस देश की राजसत्ता में धर्मनिरपेक्षता पर बल देने के लिए फिर समान विचारधारा वाले, धर्मनिरपेक्ष व्यक्तियों के साथ काम करना पसंद करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: