आपसी सद्भाव और भाईचारे से मनाएं त्यौहार, गणेष उत्सव समिति की बैठक आयोजित
हरदा 8 सितम्बर 13/ धार्मिक त्यौहार गणेश पर्व को पूरे उमंग, उल्लास, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से थाने में नगर की कोई चालीस गणेष उत्सव समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक अपर कलेक्टर अनिल तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मलय जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में त्यौहारों के दौरान सड़क, सुरक्षा, यातायात, विद्युत, पेयजल आपूर्ति और साफ-सफाई तथा शहर की कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। समिति के सदस्यों द्वारा शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अनेक सुझाव दिए गए। अपर कलेक्टर ने बैठक में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को झाॅकियों के लिए अस्थाई कनेक्शन प्रदान करने एवं विद्युत आपूर्ति सतत् बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।
गरिमामय हांे कार्यक्रम
अपर कलेक्टर ने त्यौहारों के दौरान आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम झांकी अथवा त्यौहार की प्रासंगिकता के अनुरूप शालीन, सुरूचीपूर्ण तथा गरिमामय ढंग से आयोजित करने का आग्रह किया। उन्होने कार्यक्रमों के दौरान विस्तारक यंत्रों के तीव्र उपयोग न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इन ध्वनि विस्तार यंत्रों से जहां एक ओर ध्वनि प्रदूषण फैलता है वहीं दूसरी ओर इससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न होता है। इसके अलावा मरीजों, वृद्धजनों आदि को भी मानसिक रूप से परेशान होना पड़ता है। डीजे पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग
सभी सदस्यों ने आने वाले माहों में पड़ने वाले सभी त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने का संकल्प लिया। उन्होनें रात्रि 10 बजे के बाद आयोजक समितियों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग ना करने की बात भी कही। यातायात निरीक्षक को यातायात की पूर्ण चाक चैंकद व्यवस्था करने, अस्थाई पार्किंग बनाने, सड़को पर वाहन पार्क ना होने देेने और आयोजक समितियों से परामर्ष कर विसर्जन के मार्गो का निर्धारण करने के निर्देष दिये। नगर पालिका को षहर की साफ-सफाई कराने और बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटो का चालू करवाने के निर्देष दिये। वही विद्युत मंडल विभाग को गणेष पांडालों में बिजली कनेक्षन की जांच करने की संपूर्ण विद्युती कार्य सावधानी पूर्वक हुआ है कि नही इसे सुनिष्चित कराने के आदेष दिये। विसर्जन स्थल पर लाईटिंग एवं तैराकों की व्यवस्था करने, विद्युत मडल विभाग को विसर्जन के पूर्व एक दल का थाना प्रभारियों के साथ विसर्जन मार्ग का निरीक्षण करने के निर्देष भी दिये।
विद्युत संबंधी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम
अपर कलेक्टर ने कहा कि विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए। इस कंट्रोल रूम में झांकियों से संबंधित विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए एमपीईबी के अधिकारी अथवा कर्मचारी की नियमित ड्यूटी लगाई जाएगी। झांकियों की स्थापना के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता
श्री तिवारी ने इन आयोजनों के दौरान जिला चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की नियमित उपस्थिती बनाए रखने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें