प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि विकसित देशों के गैर परंपरागत मौद्रिक नीतियों से चरणबद्ध तरीके से बाहर निकलने की जरूरत है ताकि भारत जैसे विकासशील देशों में विकास की संभावनाएं प्रभावित न हों। मनमोहन सिंह ने आठवें जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सेंट पीटर्सबर्ग रवाना होने से पहले एक वक्तव्य जारी कर यह बात कही।
उन्होंने कहा, "हालांकि औद्योगिक देशों में विकास के उत्साहजनक संकेत मिल रहे हैं लेकिन वहां भी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में मंदी है, जो महत्वपूर्ण पूंजी प्रवाह के प्रतिकूल प्रभाव का सामना कर रहे हैं।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं सेंट पीटर्सबर्ग में विकसित देशों द्वारा पिछले कुछ वर्षो में अपनाई गईं गैर परंपरागत मौद्रिक नीतियों से चरणबद्ध तरीके से बाहर निकलने पर जोर दूंगा ताकि विकासशील दुनिया के विकास की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने से बचा जा सके।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें