राज्यसभा में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में पिछड़े वर्गो को आरक्षण के मसले पर जमकर शोरशराबा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बसपा और सपा सांसद सभापति के आसन के नजदीक पहुंच कर नारेबाजी करने लगे।
बसपा ने संविधान संशोधन को जल्द स्वीकृति देने की मांग की, जिससे अनुसूचित जातियों-जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण का लाभ मिल सके। सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले साल इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
इस संबंध में संविधान संशोधन का प्रस्ताव राज्यसभा में पारित किया जा चुका है और यह लोकसभा में लंबित पड़ा है। सपा इसका विरोध कर रही है। दोनों पार्टियों के शोरगुल के बीच ऊपरी सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें