बिहार में पेट्रोल-डीजल बचाने की अनोखी पहल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 सितंबर 2013

बिहार में पेट्रोल-डीजल बचाने की अनोखी पहल


petrol
एक ओर जहां केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एम़ वीरप्पा मोइली पेट्रोल-डीजल की खपत कम करने के उपाय तलाश रहे हैं, वहीं बिहार के एक जिलाधिकारी ने पेट्रोल-डीजल की खपत कम करने के लिए अनोखी पहल की है। बिहार के कैमूर जिले के जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने न केवल अगले एक सप्ताह तक सभी अधिकारियों से सरकारी वाहन का इस्तेमाल न करने की अपील की है, बल्कि खुद भी पिछले सोमवार से दो किलोमीटर पैदल चलकर अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं।  उन्होंने कहा कि रास्ते में वे आम लोगों को भी कम से कम वाहन का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने अपने साथ चलने वाले वाहनों के काफिलों पर भी रोक लगा दी है। 

जिलाधिकारी ने बिजली नहीं रहने पर अपने आवास और कार्यालय में दिन के एक बजे से लेकर तीन बजे तक जेनरेटर सेट को भी बंद रखने का आदेश दिया है। उन्होंने एक सप्ताह तक अधिकारियों से मुख्यालय के बाहर होने वाली बैठकों में भाग लेने के लिए यात्री बस और रेलगाड़ी में सफर करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सरकारी वाहनों का प्रयोग सिर्फ विधि-व्यवस्था के कार्य में ही होगा। उन्होंने आम लोगों से भी सड़क जाम न करने और अनावश्यक विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न करने की अपील की है। 

सिंह का मानना है कि केवल मुश्किल समय में वाहनों का उपयोग किए जाने से पेट्रोल और डीजल की खपत को कम किया जा सकता है और देश को आर्थिक संकट से उबरने में मदद मिल सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: