आईओसी के सभी सुझाव मान लेने चाहिए : सुशील कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 सितंबर 2013

आईओसी के सभी सुझाव मान लेने चाहिए : सुशील कुमार


sushil kumar
ओलम्पिक में दो बार के पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के अनुसार निलंबित चल रहे भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के सभी नियम एवं शर्तो को मान लेना चाहिए।  सुशील कुमार ने गुरुवार को कहा कि ओलम्पिक में भारत की वापसी के लिए आईओए को आईओसी के सभी सुझाव मान लेने चाहिए।

सुशील कुमार ने आगे कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की भलाई के लिए भारतीय खेल संघों एवं आईएओ की प्रशासनिक गतिविधियों से आरोपित अधिकारियों को दूर रखना चाहिए। ओलम्पिक-2008 में कांस्य पदक तथा ओलम्पिक-2012 में रजत पदक जीतने वाले सुशील कुमार ने सवालिया लहजे में कहा, "अगर पूरी दुनिया आईओसी के नियमों को मानती है, तो हम क्यों नहीं? आरोपित अधिकारियों को खेल प्रशासन से दूर रखने में आखिर नुकसान क्या है?"

सुशील ने आगे कहा, "हम जहां भी खेलने जाते हैं, हम भारत का ही प्रतिनिधित्व करते हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। तिरंगे का हमारे लिए बहुत बड़ा महत्व है। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में हम तिरंगे के तले नहीं खेल सकते, और न ही पदक जीतने पर हमारे देश का राष्ट्रगान ही बजाया जाएगा।" सुशील की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब आईओसी ने आईओए के आरोपित अधिकारियों का कार्यकाल जारी रखने की इजाजत दिए जाने के अनुरोध को ठुकरा दिया है।

आईओसी के कार्यमंडल की बुधवार को ब्यूनस आयर्स में हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार, आईओए आरोपित अधिकारियों को हटाने के लिए अपने संविधान में जब तक संशोधन नहीं करती है तब तक उस पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाया जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं: