भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश ईकाई भी आम चुनाव से पहले अपने आपको सोशल मीडिया रूपी हथियार से लैस करना चाहती है। पार्टी ने फैसला किया है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटस फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से जनता को सरकार की नाकामियों से अवगत कराया जाएगा। भाजपा प्रदेश ईकाई के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पिछले महीने 17 अगस्त को मोदी की पाठशाला में मीडिया मैनेजमेंट और सोशल मीडिया के गुर सीखने गए थे। दिल्ली में सीखे हुनर को यहां के पदाधिकारियों ने पूरे प्रदेश से आए क्षेत्रिय प्रवक्ताओं और मीडिया प्रभारियों को बताया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से मीडिया सेल को यह बताने और समझाने की कोशिश की गई कि अगले आम चुनाव के दौरान मीडिया और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जा सके। इस कार्यशाला में पूरे प्रदेश से आए 30 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल ने पदाधिकारियों को सोशल मीडिया का महत्व समझाया।
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, "भाजपा को वर्ष 2014 के आम चुनाव में उप्र से अधिक से अधिक सीटें जिताकर देना हमारी जिम्मेदारी है। अगले लोकसभा चुनाव में मीडिया विभाग एक अहम भूमिका निभाएगा इसलिए आप लोगों को पूरी तरह से कमर कसनी होगी।" उन्होंने कहा कि भाजपा को सोशल मीडिया का इस्तेमाल जनता को केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों के बारे में बताने के लिए करना है।
उप्र के प्रवक्ता चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला का अयोजन मीडिया से जुड़े लोगों के लिए किया गया था। प्रदेशभर से कुल 30 लोग पहुंचे थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर विस्तार से चर्चा हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें