धारा 144 के उल्लंघन पर होगी वैधानिक कार्यवाही
खंडवा (03 सितम्बर) - एस.डी.एम. हरसूद सुरेशचंद्र वर्मा ने स्पष्ट किया है कि नर्मदा बचाओं आंदोलन के घोषित सत्याग्रह के परिणाम स्वरूप क्षेत्र में कानून व्यवस्था की उत्पन्न होने वाली आकस्मिक परिस्थितियों से सुरक्षा पूर्वक निपटने एवं उससे मानव जीवन, पशु हानि व जनधनहानि के संभावित खतरे से बचाने के लिये 31 अगस्त से धारा 144 लागू है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी हरसूद तहसील हरसूद के थाना क्षेत्र हरसूद एवं किल्लोद के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामवासियों एवं जनसाधारण के लिये यह आदेशित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति इंदिरा सागर परियोजना के बैक वाटर क्षेत्र में पानी में प्रवेश नहीं करेगा और कोई भी व्यक्ति इंदिरा सागर परियोजना के बैक वाटर क्षेत्र में जल सत्याग्रह नहीं करेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में सभा, मीटिंग अथवा रैली का आयोजन नहीं किया जायेगा। इस आदेश का उल्लंघन संज्ञेय अपराध्ा होगा तथा उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों तथा आयोजकों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 के अंतर्गत 2 वर्ष के सक्षम कारावास से दण्डनीय होगा। यह आदेश 29 अक्टूबर, 2013 तक प्रभावशील रहेगा।
अतिवृष्टि से हुई क्षतिपूर्ति हेतु 2 लाख 80 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
खंडवा (03 सितम्बर) - अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने अतिवृष्टि से आई बाढ़ से नष्ट हुये मकानों की क्षतिपूर्ति के एवज में ग्राम गोदड़पुरा के निवासियों को 2 लाख 80 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील पुनासा के ग्राम गोदड़पुरा में गत् 23 एवं 24 अगस्त को हुई अतिवृष्टि के कारण ग्राम के पागलदास गुरू पिता रामकृपालदास साधु, पंडित सुधीर अत्रे पिता रमेश अत्रे, प्रकाश पिता नगीनपुरी तथा श्रीराम यादव पिता दयाराम यादव चारों के मकान बाढ़ की चपेट में आने से नष्ट हो गये थे। इस संबंध में पटवारी प्रतिवेदन तथा तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुनासा की अनुशंसा के आधार पर प्रत्येक को 70-70 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर द्वारा 39 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त
खंडवा (03 सितम्बर) - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विध्ाानसभा आम चुनाव 2013 के प्रशिक्षण हेतु प्रथम, द्वितीय व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा व क्रियान्वयन साथ ही समय-समय पर अन्य सभी प्रशिक्षणों के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने 39 मास्टर्स ट्रेनर्स की नियुक्ति की है। ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 5 सितम्बर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से होगा। कलेक्टर श्री दुबे ने आर.के.यादव, पी.सी.सोनी, जे.केबाथरी, एम.के.कुरील, एच.एल.मरावी, एस.के.अर्सिया, विवेक केशरे, विनय जैन, सुरेश मालवीय, व्हाय.के.शुक्ला, एम.एल.भोरगा, सुनील गोयल, एस.एसडाबर, कुलदीप सिंह फरे, शरद शर्मा, एम.एस.जामोद, दीपक साबू, मंशाराम पटेल, आर.एस.सलुजा, ए.के.शक्यवार, एस.एन.पटेल, व्ही.वी.एस.तोमर, शेख महेमूद, मुकेश वास्कले, आर.सी.शुक्ला, प्रदीप चैरे, सतीश श्रीवास्तव, केशव पाराशर, एम.के.दीक्षित, एम.एल.खनवे, बी.एस.डाबर, दिलिप कर्पे, एस.एसठाकुर, नारायणसिंह ठाकुर, बी.जे.पाटिल, आर.के.सेन, एस.आर.निंगवाल, ए. के.शर्मा तथा दीपक ओझा को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि उक्त मास्टर ट्रेनर्स 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान खंडवा में प्रशिक्षण हेतु अनिवार्यतः उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।
फरार आरोपी पर एक हजार रूपये के ईनाम की घोषणा
खंडवा (03 सितम्बर) - पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने थाना मूँदी में दर्ज अपराध क्रमांक 102/2013 धारा 363, 366 में फरार आरोपी दशरथ पिता गेंदालाल कोरकू निवासी उटड़ी की सूचना देने एवं गिरफ्तार कराने पर एक हजार रूपये की नगद राशि से ईनाम की घोषणा की है। थाना मूँदी जिला खंडवा के क्षेत्रान्तर्गत गत् 09 जून, 2013 को एक लकड़ी को उक्त आरोपी शादी करने का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जाने के उपरांत भी आज दिनांक तक गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी हैं।
विधानसभा निर्वाचन 2013 की स्वीप प्लान बैठक आज
खंडवा (03 सितम्बर) - कलेक्टर नीरज दुबे की अध्यक्षता में स्वीप प्लान के संबंध में बैठक का आयोजन आज 4 सितम्बर को दोपहर 3 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में मतदाता सूची में शत्-प्रतिशत् पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा विधानसभा निर्वाचन में सभी पात्र मतदाता को अपना मत देने के लिये प्रेरित करने के संबंध में चर्चा की जायेगी। कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।
टेंट हेतु निविदा आमंत्रित
खंडवा (03 सितम्बर) - उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह कवचे ने बताया है कि विधानसभा चुनाव 2013 को सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान दलों के प्रशिक्षण ठहरने मतदान सामग्री वितरण वापसी एवं मतगणना के दिन टेंट कनातें, कुर्सी, टेबल, फर्श आदि की व्यवस्था हेतु 13 सितम्बर, 2013 समय 3 बजे तक निविदाएँ जिला निर्वाचन कार्यालय खंडवा में आमंत्रित की गई है। निविदाकार की धरोहर राशि रूपये 10 हजार नगर जमाकर एम.पी.टी.सी. कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। निविदा शर्ते सामग्री की सूची एवं विस्तृत जानकारी कार्यालयीन कार्य दिवसों एवं 13 सितम्बर, 2013 तक प्राप्त की जा सकती है।
गणेश उत्सव की बैठक 4 सितम्बर को
खंडवा (03 सितम्बर) - नगर दण्डाधिकारी ने बताया है कि गणेश उत्सव पर्व सद्भाव, शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किये जाने हेतु बैठक का आयोजन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे की अध्यक्षता में 4 सितम्बर को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया है।
मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज खंडवा में
खंडवा (03 सितम्बर) - स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज 4 सितम्बर को प्रातः 7 बजे खंडवा आयेंगी। आप प्रातः 08 बजे श्री राजेश जैन के निवास पर जाकर उनसे व परिजनों से भेंट करेंगी। मंत्री श्रीमती चिटनीस प्रातः 8ः30 बजे खंडवा से बुरहानपुर के लिये प्रस्थान करेंगी।
जनसुनवाई: कलेक्टर ने मौके पर दिलवाई ट्रायसायकल
खंडवा (03 सितम्बर) - आज कलेक्टोरेट सभागृह मेें जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नीरज दुबे ने चार निशक्तों को ट्रायसायकल वितरित की। जनसुनवाई में आई दीपा पिता जगन्नाथ, ज्योति पिता अरूण, कविता पिता जगदीश तथा सुनिता पिता केदारनाथ चारों बालिकाओं ने कलेक्टर से कहा साहब हमें ट्रायसिकल की आवश्यकता है। हमें ट्रायसायकल दिला दो। इस पर कलेक्टर ने कहा आप चारों खंडवा कि हो और आप के पास ट्रायसायकल नहीं है लेकिन आप आज अपने घर ट्रायसायकल से ही जाओगी। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय को निर्देश देकर मौके पर ही सायकल बुलवाई और बालिकाओं को ट्रायसायकल वितरित की। जनसुनवाई में आई निःशक्त किर्ती श्रीवास्तव ने कहा साहब में पढ़ी-लिखी हूँ मुझे नौकरी की आवश्यकता है। कलेक्टर ने लड़की को समझाते हुये कहा आप पढ़ी-लिखी हो, तो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लो और स्वरोजगार स्थापित करो। जिसके लिये हम आपका मार्गदर्शन एवं सहायता करेंगे। कलेक्टर ने उद्योग विभाग को निर्देश दिये और और प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर बैंक से लोन दिलाने को कहा। ग्राम पंचायत सहेजला के ग्रामीणों ने अपने आवेदन में सरपंच की शिकायत करते हुये बताया कि साहब हमारे ग्राम सहेजना में सीमेन्ट कांकरीट रोड़ के निर्माण के लिये प्रस्ताव 2 वर्ष से स्वीकृत है, लेकिन आज दिनांक तक रोड़ निर्माण कार्य नहीं किया गया है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सी.ई.ओ. को जाँच के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल, संयुक्त कलेक्टर सी.एल.सोलंकी, सिटी मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह कवचे तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें