निर्वाचन संबंधी हेल्पलाईन सेंटर स्थापित
टीकमगढ़, 3 सितंबर 2013 । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2013 के संबंध में मतदाताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु टीकमगढ़ जिले में संयुक्त कार्यालय भवन में हेल्पलाईन संेटर की स्थापना जन सेवा केन्द्र में की गई है, जिसका दूरभाष नंबर 07683-242242 है । उन्होंने बताया कि आम जन अपने पहचान पत्र, निर्वाचक नामावली से संबंधित जानकारी एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी हेतु इस हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण कराने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है । हेल्पलाईन सेंटर के नोडल अधिकारी श्री जनमेजय मिश्रा, राजस्व निरीक्षण रहेगें । इनका मोबाइल नंबर 9425172432 है ।
जन सुनवाई में आज 35 आवेदकों की समस्यायें निराकृत, शाम तक 152 आवेदन प्राप्त हुए
टीकमगढ़, 3 सितंबर 2013 । राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और निपटारा करते है। इसी क्रम में अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई में 35 आवेदकों की समस्यायंे सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज 152 आवेदन जनसेवा केन्द्रे में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज कर संबंधित विभागों तक भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।
रोगी कल्याण समिति की बैठक 5 को
टीकमगढ़, 3 सितंबर 2013 । सिविल सर्जन एवं सचिव रोगी कल्याण समिति, जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ डाॅ. सुनीत जैन ने बताया है कि समिति की बैठक 5 सितंबर को आयोजित की गई है । कलेक्टर एवं अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति डाॅ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में यह बैठक जिला चिकित्सालय में प्रातः 10ः30 बजे से प्रारंभ होगी । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
लोक लेखा समिति की बैठक आज
टीकमगढ़, 3 सितंबर 2013 । मध्यप्रदेश विधान सभा की लोक सेवा समिति द्वारा टीकमगढ़ में विकास कार्यों की समीक्षा 4 सितंबर 2013 को प्रातः 10ः30 बजे से की जायेगी । समिति द्वारा वाणिज्य कर, खनिज साधन एवं परिवहन विभागों के अधिकारियों के साथ स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा की जायेगी । इसके पश्चात समिति छतरपुर प्रस्थान करेगी ।
विद्युत मेगा लोक अदालत 21 सितंबर को
टीकमगढ़, 3 सितंबर 2013 । म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायालय टीकमगढ़ में आगामी 21 सितंबर 2013 को विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है । इस अवसर पर विद्युत अधिनियम से संबंधित लंबित व गैर लंबित (प्रीलिटीगेशन प्रकरण) का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा । इस विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश/विशेष विद्युत न्यायाधीश टीकमगढ़ श्री उपेन्द्र कुमार सिंह होंगे । जिला रजिस्ट्रार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ ने विद्युत उपभोक्ताओं से उक्त मेगा लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है ।
निर्माण श्रमिकों से प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 3 सितंबर 2013 । श्रम पदाधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकारा कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को अलग-अगल टेªडो में कौशल प्रशिक्षण दिया जाना है । इस हेतु श्रम कार्यालय में एक सितंबर से 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये है । कौशल प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष की आयु के हितग्राही व उसके आश्रित सदस्य को शामिल किया जायेगा । इच्छुक प्रशिक्षार्थी आवेदन पत्र कार्यालय श्रम पदाधिकारी, द्वितीय तल, कलेक्ट्रेट से प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया ंिक मंडल के पंजीकृत हितग्राही जिनके नाम से निर्माण श्रमिक का कार्ड जारी हुआ है यदि स्वयं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तो उन्हें 203 रूपये प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान दिया जायेगा । जो प्रशिक्षार्थी 25 किलोमीटर के दायरे से बाहर निवास करते है, उन्हें आवासीय भत्ते का भुगतान भी किया जायेगा ।
आज की औसत वर्षा
टीकमगढ़, 3 सितंबर 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 0 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 0 मि.मी, निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 1136.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 1268 मि.मी., बल्देवगढ़ में 987 मि.मी., जतारा में 1020 मि.मी., पलेरा में 1352 मि.मी, निवाड़ी में 1279 मि.मी., पृथ्वीपुर में 1149 मि.मी. तथा ओरछा में 898 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें