मोदी इस्तीफा देकर मुकदमे का सामना करें : माकपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 सितंबर 2013

मोदी इस्तीफा देकर मुकदमे का सामना करें : माकपा

cpm
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगा और जेल में बंद पुलिस अधिकारी द्वारा लगाए आरोपों के मद्देनजर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की। माकपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "माकपा मांग करती है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ संबंधित मामले में मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।"

इसके एक दिन पहले पुलिस अधिकारी डी. जी. वंजारा का लिखा पत्र सार्वजनिक हुआ, जिसमें वंजारा ने मोदी और गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह पर फर्जी मुठभेड़ों में कथित आतंकवादियों को मारने की मंजूरी देने का आरोप लगाया था। इस पत्र के उजागर होने के बाद माकपा का यह बयान आया है।

वंजारा एक समय मोदी के बेहद करीबी अधिकारी माने जाते थे और संदिग्ध आतंकियों की नृशंसतापूर्वक हत्या करने के आरोप में अप्रैल 2007 से जेल में बंद हैं। माकपा ने सर्वोच्च न्यायाल की निगरानी में उस सीडी की जांच करने की भी मांग की, जिसमें भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेतृत्व पर कुछ आपराधिक मामलों में न्यायिक प्रक्रिया बाधित करने का आरोप लगाया गया है। माकपा ने कहा है, "इस दौरान अमित शाह की जमानत भी निरस्त की जानी चाहिए।" 

कोई टिप्पणी नहीं: