रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी बगैर सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के विरूद्ध अमेरिका को चेतावनी दी है। पुतिन ने कहा है कि यह एक हमला होगा। चैनल 1 टीवी को दिए साक्षात्कार में पुतिन ने अपनी इस मांग को दोहराया कि सीरिया पर कार्रवाई से पहले ओबामा प्रशासन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अनुमति लेना जरूरी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेंट पीटर्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले पुतिन ने कहा, "यदि सरकारी सेनाओं द्वार रासायनिक हथियारों के उपयोग का कोई साक्ष्य है तो उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश किया जाना चाहिए।"
पुतिन ने कहा कि यदि सीरिया में सामूहिक नरसंहार के हथियारों के उपयोग का स्पष्ट साक्ष्य मिला तो रूस सीरिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। बहरहाल, उन्होंने साफ कर दिया है कि रूस दूसरे देशों में किसी भी तरह के संघर्ष में नहीं उलझेगा।
उन्होंने कहा कि रूस ने पूर्व के एक करार के अनुसार, सीरिया को एस-300 हवाई रक्षा प्रणाली के कुछ पुर्जो की आपूर्ति की थी। लेकिन अब आपूर्ति को निलंबित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें