हॉलीवुड अभिनेत्री नाओमी वाट्स को अपने साथी से मुलाकात से पहले एक परिवार शुरू कर पाने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। 'डायना' की अभिनेत्री वर्ष 2005 में लीव स्क्रीबर से मुलाकात होने से पूर्व, स्वयं के मां बनने में असमर्थ होने के चलते चिंतित थीं। वेबसाइट 'कॉन्टैक्टम्यूजिक डॉट कॉम' ने वाट्स के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि अगर में लिव स्क्रीबेर से नहीं मिलती और मेरे बच्चे नहीं होते, तो मैं कभी उन खुशियों को महसूस नहीं कर पाती, जिन्हें अब करती हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी यह सोचकर कांप उठती हूं कि अगर हम कभी नहीं मिले होते तो मेरी जिंदगी कहां खड़ी होती। इसीलिए संभवत: यह पहले से लिखा हुआ होगा।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें