बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को संदिग्ध नक्सलियों ने एक संपन्न किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक काफी समय से नक्सलियों की हिटलिस्ट में था। पुलिस के अनुसार कुतुबपुर गांव निवासी हरेश सिंह हर रोज की ही तरह सुबह अपने घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे। रास्ते में पहले से ही घात लगाए नक्सलियों ने उन्हें गोली मार दी। हरेश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूत्रों का कहना है कि हरेश सिंह को काफी पहले से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों की धमकियां मिल रही थीं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करा दी गई है और छानबीन की जा रही है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने गांव के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें