पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 सितंबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 सितम्बर )

हत्या का प्रयास करने वाले दोषियों को न्यायालय ने सुनाई सजा

पन्ना- मान्नीय सत्र न्यायाधीश पन्ना श्री के.के. त्रिपाठी ने आहत बब्बू पाल की हत्या के प्रयास के आरोपी ईश्वरदीन तनय गोरा पाल, महेश पाल तनय गोरा पाल निवासी कुंवरपुर थाना अजयगढ़ को धारा-307/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दोषी मानते हुये चार-चार वर्ष के सश्रम कारावास एवं रूपये 3000/-3000/- जुर्माने  से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा न होने की दशा में नौ-नौ माह का अतिरिक्त कारावास के दण्ड से दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक श्री किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि अभियोजन के अनुसार दिनांक 21.05.2013 को ग्राम कुंवरपुर में आरोपी ईश्वरदीन एवं महेश पाल अपनी पुरानी बुराई पर से बब्बूपाल की मारपीट की गई, जिससे उसके सिर में प्राणघातक चोटें आईं जिसकी रिपोर्ट फरियादी सुरेश ने की, जिस पर थाना अजयगढ़ में आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 017/12 दिनांक 21.05.2012 को पंजीबद्ध किया गया। मामले की विवेचना उपरान्त मान्नीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से मान्नीय न्यायालय में साक्षी सुरेश, बब्बूपाल, पैश्वीदीन, रामसनेही, गोमती तिवारी, डाॅ0 त्रिलोकीनाथ, संतोष शर्मा (प्रधान आरक्षक), बलराम सिंह राठौर (उपनिरीक्षक), देवेन्द्र कुमार (उपनिरीक्षक) के कथन कराये गये। मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के0के0 त्रिपाठी ने न्यायालय के समक्ष अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य एवं लोक अभियोजक किशोर श्रीवास्तव के तर्को से सहमत होकर अभियोजन प्रकरण युक्ति युक्त संदेह से पर प्रमाणित मानते हुये आरोपी ईश्वरदीन तनय गोरापाल, महेशपाल तनय गोरापाल निवासी कुंवरपुर को दोषी मानते हुये धारा-307/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दोषी मानते हुये चार-चार वर्ष के सश्रम कारावास एवं रूपये 3000/-3000/- जुर्माने  से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा न होने की दशा में नौ-नौ माह का अतिरिक्त कारावास के दण्ड से दण्डित किया। अभियोजन की ओर से श्री किशोर श्रीवास्तव लोक अभियोजक ने पैरवी की।

जनसुनवाई में 141 आवेदनों में सुनवाई-तीन को सहायता मंजूर 

panna
पन्ना 03 सितंबर 13/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 141 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर धंनजय सिंह भदौरिया ने तीन पीडितों को उपचार के लिए जिला रेडक्रास समिति के ओर से सहायता राशि मंजूर की। उन्होंने श्रीमती नीलूराजा को 500 रूपये, श्रीमती बंसती बाई शर्मा को 2 हजार रूपये तथा लवकुश को एक हजार रूपये की सहायता मंजूर की।  अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे भी जनसुनवाई में उपस्थित रहे। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग में सेवा निवृत्त कर्मचारियों के प्रकरणों के निराकरण, बैक क्रेडिट, मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास, सर्व शिक्षा एवं राजस्व अधिकारियों के कार्यालयों में लम्बिल जनसुनवाई आवेदनों पर असंतोष जाहिर करते हुये त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।   उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, बिजली, मुख्यमंत्री आवास योजना, शिक्षा ऋण, प्रसूति सहायता, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को शीघ्र  निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा करते हुए निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें।

पर्यावरण जागरूकता प्रदर्शनी 5 सितम्बर को

पन्ना 03 सितंबर 13/विद्यार्थियों में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए 5 सितम्बर को केन्द्रीय विद्यालय सभागार में पर्यावरण जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल एस.के. गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

माध्यमिक शालाओं के लिए 1.36 करोड जारी

पन्ना 03 सितंबर 13/जिले की सभी  माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए राशि जारी कर दी गई है। यह राशि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के बैंक खाते में जारी की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि माध्यमिक शाला के लिए एक करोड 36 लाख 99 हजार 500 रूपये की राशि जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए विकासखण्ड पन्ना के लिए 22 लाख 96 हजार 875 रूपये, अजयगढ़ के लिए 26 लाख 74 हजार 125 रूपये, गुनौर के लिए 25 लाख 12 हजार 500 रूपये, पवई के लिए 25 लाख 65 हजार 750 रूपये तथा शाहनगर के लिए 27 लाख 98 हजार 250 रूपये की राशि जारी की गई है। शहरी क्षेत्र की शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना के लिए 5 लाख 29 हजार 875 रूपये, अजयगढ के लिए एक लाख 24 हजार 500 रूपये, गुनौर के लिए 84 हजार 750 रूपये, पवई के लिए एक लाख 12 हजार 875 रूपये की राशि जारी की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राप्त राशि का उपयोग करते हुए मध्यान्ह भोजन का नियमित वितरण सुनिश्चित करने तथा राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 23 नवंबर को

पन्ना 03 सितंबर 13/जिला रजिस्टार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविन्द कुमार शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय मुख्य न्यायापति एवं मुख्य संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य विधिव सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश तथा माननीय के.के. लोहाटी कार्यपालिक अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन मंे प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी तारतम्य में पन्ना में पर 23 नंबवर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, भूअर्जन, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इन्स्टूमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत चैक बाउन्स प्रकरण, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरण आपसी सुलह निराकृत कराए जाएंगे। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण होने से आपस में मधुर संबंध स्थापित होते हैं। इन प्रकरणों में धन और समय दोनों की बचत होती है। लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों की अपील नही की जा सकती। जिससे विवाद का अंतिम रूप से निराकरण हो जाता है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऐसे व्यक्तियों से अपील की गई है जिनके प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं वे अपने प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निराकृत कराने के लिए लोक अदालत आयोजन तिथि से पूर्व संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी सहमति देदें। इस संबंध मंे और अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए पंजीयन 14 सितंबर तक, अब तक 275 किसानों का पंजीयन हुआ

पन्ना 03 सितंबर 13/किसानों को उनके उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए समर्थन मूल्य पर सहकारी समितियों के माध्यम से 23 केन्द्रों में धान की खरीद की जाएगी। धान उपार्जन के लिए शासन द्वारा समय पर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी पन्ना ने बताया कि किसानों का पंजीयन 22 अगस्त से  14 सितम्बर तक किया जाना है। पंजीयन के संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 275 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। यदि कोई किसान खरीदी केन्द्र से पंजीयन परिवर्तन कराना चाहता है तो 26 अगस्त से 20 सितम्बर 2013 तक एक वार करा सकता है। पंजीयन करने के पश्चात किसान की ऋण पुस्तिका पर इन्द्राज किया जाएगा। जिससे की एक किसान एक बार में एक ही खरीदी केन्द्र में पंजीयन होना सुनिश्चित हो सके। पंजीकृत किसानों का सत्यापन पटवारी द्वारा पूर्ण तहसीलदार द्वारा 10 प्रतिशत एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 5 प्रतिशत किए जाने के उपरांत किसान पंजीयन में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। शासन द्वारा किसानों को भुगतान की सुविधा की दृष्टि से सहकारी समिति में खाता खुलवाए जाने की सलाह दी गई है। उपार्जित धान की खरीदी 28 अक्टूबर 2013 से 25 जनवरी 2014 तक की जाना है।

उपचार के लिए मिली सहायता

पन्ना 03 सितंबर 13/विधान सभा क्षेत्र गुनौर विधायक डाॅ0 राजेश वर्मा ने स्वैच्छानुदान मद से एक व्यक्ति को उपचार के लिए 4 हजार रूपये की सहायता दी है। जिला योजना अधिकारी ने बताया कि ग्राम रानीपुरा तहसील देवेन्द्रनगर के रामलगन कुशवाहा को उपचार के लिए 4 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गई है।

राज्यमंत्री करेंगे विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन 
 
पन्ना 03 सितंबर 13/राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल तथा पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 4 सितंबर को इटौरी से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर ग्राम सिहारन पहुंचकर दोपहर एक बजे काजवे निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। वे दोपहर 2 बजे ग्राम कजगंवा में पुलिया निर्माण तथा दोपहर 3 बजे रैपुरा में सी.सी. रोड निर्माण एवं डे सेल्टर निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। वे शाम 6.30 बजे इटौरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यमंत्री 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे इटौरी से प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे बुधेडा पहुंचकर स्टाप डेम निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। वे दोपहर 2 बजे ग्राम सगरा नवीन हाई स्कूल का शुभारंभ तथा दोपहर बाद 3 बजे ग्राम मुडवारी में नवीन हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे इटौरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करंेगे। वे 7 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे इटौरी से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे ग्राम करही पहुंचकर सी.सी. निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। वे दोपहर 2 बजे ढाईखेरा में नवीन हाई स्कूल का लोकार्पण एवं किशोर जी मंदिर सौन्द्रयीकरण का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3 बजे कृष्णगढ में डे सेल्टर निर्माण का भूमिपूजन एवं शाम 4 बजे पवई में कबीर आश्रम में निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। वे इटौरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

बाढ से मकान तथा फसलों की हानि का तत्काल करें सर्वे-मुख्य सचिव
 
panna
पन्ना 03 सितंबर 13/कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में टेली कान्फ्रेसिंग से मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम ने समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के आवेदकों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई करके उनका निराकरण किया। उन्होंने अधिकारियों केा निर्देश देते हुए कहा कि बाढ से क्षतिग्रस्त तथा नष्ट हुए मकानों एवं फसलों का तत्काल सर्वेक्षण करके राहत राशि की मांग करें। कच्चे तथा पक्के मकानों को नये निर्देशों के अनुसार राहत राशि का भुगतान करें। जिन व्यक्तियों के कच्चे मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं उन्हें पात्रता होने पर इंदिरा आवास कुटीर तत्काल स्वीकृत करें। शहरी क्षेत्र में निर्धारित प्रपत्र में आवास निर्माण के लिए प्रस्ताव तत्काल भेजे। जिससे भारत सरकार से राशि की मांग की जा सके। राहत के लिए लंबित राशि तीन दिवस में सभी जिलों को उपलब्ध करा दी जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करें। समाधान आॅनलाईन में आवेदन प्राप्त होने पर उस पर जिस तत्परता से कार्यवाही होती है वेसी कार्यवाही पहले ही पूरी कर लें। जिससे आवेदकों समय पर योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने ग्वालियर, रीवा, विदिशा, भोपाल, साजापुर, धान, शिवपुर, डिंडौरी, मंडला, इन्दौर तथा मंदसौर जिलों के आवेदकों के आवेदन पत्र पर सुनवाई की। उन्होंने भोपाल जिले के भूअर्जन के प्रकरण में 1977 से प्रकरण लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यवाही करके आवेदक को पात्रता के अनुसार जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में कलेक्टर धंनजय सिंह भदौरिया, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे, उप संचालक पन्ना टाईगर व्ही.एस. परिहार, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: