दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 सितंबर 2013

दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 सितम्बर )

जिला पुर्नवास केन्द्र में साक्षात्कार हेतु तिथि स्थगित  

उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुर्नवास केन्द्र दतिया में साक्षात्कार हेतु तिथि 11-9-2013 नियत कर चयन समिति को सूचित किया गया है। उक्त तिथि को स्थगित करते हुए अब साक्षात्कार 11 सितम्बर 2013 को किया जायेगा। 

शिक्षक स्वास्थय परीक्षण शिविर में शिक्षकगण शिक्षक दिवस 5 सितम्बर 2013 को स्वास्थ्य परिक्षण करावें

संचालनालय लोक शिक्षण मध्य प्रदेश कि निर्देशानुसार जिले के दतिया विकासखंड में  दिनांक 6 एवं 7 सितम्बर 2013 को एवं सेवढा विकासखंड में 10 एवं 11 सितम्बर 2013 को तथा विकासखंड भाण्डेर में 13 एवं 14 सितम्बर 2013 को तीनों विकासखंड मुख्यालयों पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षक स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जावेगा। जिला शिक्षा अधिकारी दतिया श्री के.जी. शुक्ला द्वारा जिले के सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं से अनुरोध किया है कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक संख्या में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त करें। 

3 सितम्बर 2013 तक जिले में 885.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई 

दिनांक 1 जून 2013 से दिनांक 3 सितम्बर 2013 तक जिले में कुल 885.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें दतिया में 805, सेवढ़ा में 814 और भाण्ड़ेर में 1038 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में दतिया में 739, सेवढ़ा में 646 और भाण्ड़ेर में 809 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। 

बीमारियों की रोकथाम हेतु जनजागृति जरूरी - कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे 
मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू आदि के संबंध में विभागीय बैठक सम्पन्न 

datia
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू व ऐफीडेबिग बीमारियों की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के अधिारियों के सहयोग के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने नियमित दौरों के समय लोगों को बीमारियों से बचाव के उपाए बताते हुए जागरूक करें ताकि इन गंभीर बीमारियों से सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार से जागरूकता ला कर। बीमारियों से बचा जा सकता है। इस हेतु सभी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान करें। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री सुरेश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता, श्री एम.के. जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर. कुर्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर.एस. गुप्ता, मलेरिया प्रभारी डा. हेमंत गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री ममता चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.जी. शुक्ला, नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पशु चिकित्सा, आयुर्वेद, जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मलेरिया अधिकारी ने बताया कि सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार उल्टी व सिरदर्द, पसीना आकार बुखार उतरना व कमजोरी मलेरिया के लक्षण हैं। रक्त जांच के बाद पूरा उपचार लें खाली पेट दवा न लें खून की जांच व उपचार निःशुल्क हैं। डेंगूॅ व मलेरिया मच्छर के द्वारा फैलता है। डेंगूॅ ऐडीज नामक मच्छर से फैलता हैं। यह मच्छर दिन के समय काटता हैं तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, तेल बुखार थकावट लक्षण है। मसूड़ों में खून आना त्वाजा में चकत्ते डेंगूॅ की गंभीर अवस्था के लक्षण है। चिकित्सक ने बताया कि मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर के आसपास गढे भर दें, पानी भरे स्थान पर मिट्टी का तेल चला हुआ इंजन आॅयल अथवा डिमोफाॅस डाले। घर के आसपास टीन टपर, वाल्टी, टायर आदी अनुपयोगी सामान में पानी जमा न होने दें। सप्ताह में एक बार कूल साफ करें। पानी के बर्तन ढक कर रखें व हैण्ड़पंप के पास गंदगी न होने दें। कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय विभागों को मलेरिया डेंगूॅ चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू आदि के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग के निर्देश देते हुए कहा कि महिला बाल विकास आंगनबा़डी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता फहलायें यदि रोग के लक्षण मिले तो स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। शिक्षा विभाग स्कूलों में बच्चों को रोगों से बचाव और स्वच्छता की शिक्षा दें। पंचायत विभाग ग्राम पंचायतों को साफ-सफाई नालियों की सफाई रूके हुए पानी की निकासी व साफ पेयजल की व्यवस्था करायें। नगर पंचायतें भी साफ सफाई कूराकरकट का निपटारा, स्वच्छ पेयजल आदि हेतु कार्य करते हुए फोंिगंग मशीन से शहर में दवा का छिड़काव कराये। दवा मलेरिया अधिकारी उपलब्ध करायेंगे। इसी प्रकार पशु चिकित्सा, आयुर्वेद, जनसम्पर्क, प्रचार-प्रसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नलकूपों आदि का संद्यारण कीचड़ रहित करने हेतु कार्यवाही करें। 

हास्य क्लब की बैठक में नागर हुए सम्मानित

हास्य क्लब ठंड़ी सड़क दतिया की बैठक असनई बारादरी पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ हास्य क्लब सदस्य एस.एन. अली द्वारा की गई। बैठक में सर्वप्रथम संजीव नागर निरीक्षक विशेष शाखा दतिया जिन्हें 15 अगस्त 2013 को विशेष सराहनीय कार्य के लिये महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था को इस उपलक्ष्य में क्लब की ओर से एस.एन. अली एवं पुरुषोŸाम दुबे द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। बैठक में उपस्थित क्लब सदस्यों द्वारा नागर साहब का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत् किया गया। स्वागत् पश्चात बैठक प्रारंभ हुई। क्लब के अध्यक्ष का कार्यकाल 31 अगस्त 2013 को समाप्त होने के कारण नये अध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न होना था किन्तु क्लब के सदस्यों ने पूर्ण बहुमत से यह निर्णय लिया कि, हास्य क्लब के अध्यक्ष का पद समाप्त कर एक स्थाई स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया जावे, जो क्लब की गतिविधियों को र्निविवाद रुप से संचालित करने के लिये पूर्णतः सक्षम हो। उक्त निर्णय 31 सदस्यों में से 23 सदस्यों द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित किया जाकर स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया, जिसमें वीर सिंह यादव, एस.एन. अली, गोविन्द ज्ञानानी, इकबाल खान, परशुराम श्रीवास्तव, सलज त्रिपाठी, श्याम मोटवानी, राकेश कुमार सेन, राजेन्द्र श्रीवास्तव, किशोर कुकरेजा, अशोक पाण्डेय को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। स्टेंडिंग कमेटी के गठन पर हास्य क्लब के सदस्य संजीव नागर, अरुण सिद्व, गुलाब यादव, के.एल. मोदी, मोहन हिन्दुजा, पुरुषोŸाम दुबे, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, हफीज खान, सुरेन्द्र नर्गाच, राम सिंह, श्याम पंजवानी, कल्याण सिंह द्वारा स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत् कर बधाई दी गई।

संयुक्त कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता भाण्ड़ेर एस.डी.एम. बने
 श्री अनिल व्यास को दतिया में डिप्टी कलेक्टर 

कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा दतिया जिले में कार्यरत अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टरों के मध्य पुराने कार्य विभाजन आदेश को अधिक्रमित करते हुए मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता तथा दण्ड़ प्रक्रिया संहिता के अधिनियमों के अंतर्गत नवीन कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। नवीन आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर दतिया श्री पुरूषोत्तम गुप्ता को भाण्ड़ेर एस.डी.एम. बनाया गया है जबकि भाण्ड़ेर एस.डी.एम. श्री अनिल व्यास को दतिया कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर के रूप में पदस्थ करते हुए विभिन्न शाखाओं का प्रभार सौंपा है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री सुरेश कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.के. जैन, एस.डी.एम. दतिया श्री कमलेश भार्गव, एस.डी.एम. सेवढ़ा डा. आर.सी. मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर. कुर्रे के मध्य कार्य विभाजन किया हैं और डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर. कुर्रे को उपजिला निर्वाचन अधिकारी का पद्भार दिया है। 

कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा 130 आवेदनों पर जन सुनवाई की गई 

कलेक्टर सभाकक्ष में जन सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा 130 आवेदन पत्रों पर जन सुनवाई की गई। जन सुनवाई के दौरान सीमांकन, नामान्तरण, बटवारा, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने, अतिवर्षा से मकान गिरने, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, विभिन्न प्रकार की पेंशन आदि से संबंधित आवेदन आये। जिनके यथोचित निराकरण के निर्देश कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा उपस्थित अधिकारियों को दिये गये। जन सुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

संपति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 का कढ़ाई से पालन करें 

मध्यप्रदेश संपति विरूपण अधिनियम 1994 में दिये गये निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 का कार्य प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ हो गया है। निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए आपका ध्यान में रखते हुए कोई भी जो सम्पति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली निजी सम्पति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली निजी सम्पति को स्याही, खडि़या, रंग या किसी अन्य प्रदार्थ से लिखकर चिन्हित करके उसे विरूपित करेगा इस प्रकार के विरूपण दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध संपति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के तहत् कार्यवाही की जावे। 

कलेक्टर द्वारा नगर पालिका को फोगिंग मशीन से दवा छिड़कने के निर्देश दिये 

जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये कि नगर में मच्छरों के प्रक्रोप को रोकने हेतु फोगिंग मशीन चलवायें उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को भी निर्देशित किया कि नगर के सभी इलाकों में छिड़काव हेतु नियमित रूप से दवा की आपूर्ति सुनिश्चित करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: