गायिका रिहाना के बारे में खबर है कि वह अंतरिक्ष में एलियंस के चिन्ह देखने के लिए उतावली हैं और इसके लिए एक आदमी को नियुक्त किया है, जो उन्हें अंतरिक्ष में एलियंस से संबंधित गतिविधि की सूचना देगा। रिहाना (25) मानती हैं कि ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी कहीं जीवन है और कहीं न कहीं अंतरिक्ष जीवों का अस्तित्व जरूर है।
वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के अनुसार एक सूत्र ने बताया, "रिहाना को पूरा यकीन है कि उनके जीते जी एक बार जरूर एलियंस का धरती पर आगमन होगा। इसलिए उन्होंने एक आदमी की मदद से अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की है।" रिहाना को इस काम के लिए रखे गए आदमी को मेहनताना देने से भी परहेज नहीं है।
सूत्र ने कहा, "उनका आदमी हर समय उनके संपर्क में रहता है, ताकि अंतरिक्ष में घटने वाली गतिविधियों के बारे में रिहाना को तत्काल सूचित कर सके।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें