रुपया फिर से मजबूत होगा : चिदंबरम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 सितंबर 2013

रुपया फिर से मजबूत होगा : चिदंबरम


p chidambaram
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि रुपये में फिर से मजबूती आएगी, क्योंकि देश की आर्थिक बुनियाद को देखते हुए गिरावट जरूरत से ज्यादा है। चिदंबरम ने लोकसभा में कहा, "आर्थिक बुनियाद के मुताबिक रुपया एक मूल्य तय कर लेगा।" उन्होंने साथ ही कहा कि रुपये में जरूरत से अधिक गिरावट आ चुकी है। उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि मूल्य में सुधार होगा।"

उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार कोई एक विशेष मूल्य लक्षित नहीं कर रही है। मौजूदा कारोबारी साल की शुरुआत से रुपये में डॉलर के मुकाबले 20 फीसदी गिरावट आ चुकी है और हाल में यह डॉलर के मुकाबले लगभग 69 पर पहुंच चुका था। उन्होंने कहा कि रुपये का क्या मूल्य होगा, यह देश की आर्थिक बुनियाद से तय होगा। उन्होंने कहा कि पहले भी रुपये में गिरावट आई है और यह वापस मजबूत हुआ है।

उन्होंने कहा, "हम पिछले साल विकास दर में गिरावट से चिंतित हैं और मैं मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में विकास दर में गिरावट से विशेष तौर पर चिंतित हूं।" मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही की विकास दर 4.4 फीसदी रही, जो चार सालों का निचला स्तर है। वित्तीय घाटा के बारे में उन्होंने कहा कि इस वर्ष वित्तीय घाटा में कमी आएगी और यह 4.8 फीसदी से अधिक नहीं रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: