नेपाल की राजधानी काठमांडू में जारी सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप में ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में नेपाल से 1-2 से मिली चौंकाऊ हार के बावजूद भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के आखिरी मैच में उधर पाकिस्तान, बांग्लादेश से 2-1 से हार गया। जिसके कारण ग्रुप चरण के समापन के पश्चात भारत और पाकिस्तान शून्य गोल के अंतर से बराबरी पर रहे।
अंक बराबर रहने के कारण भारत को टूर्नामेंट में इससे पहले पाकिस्तान पर मिली जीत के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश दिया गया। भारत ने ग्रुप चरण के दौरान पाकिस्तान को 1-0 से हराया था। नेपाल ने भी ग्रुप चरण में शीर्ष स्थान के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें