सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 06 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 6 सितंबर 2013

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 06 सितम्बर )

फर्जी चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देष, पैथोलाॅजी लैब सहित नर्सिंग होम की भी जांच होगी

जिले में संचालित नर्सिंग होम, पैथालाॅजी लैब, रेडियो ग्राफी संेटर, सोनोग्राफी सेंटर, फीजियोथिरैपी केन्द्रों तथा पात्र एवं अपात्र निजी चिकित्सकों की जांच कर अपात्र एवं नियमविरूद्ध संचालित संस्थाओं एवं संचालकों पर कार्रवाई के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ए.एल.मरावी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक तथा जिले के सभी बीएमओ को जारी किए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.मरावी द्वारा सिविल सर्जन सहित सभी बीएमओ को कडे़ निर्देष जारी किए गए है कि वे अपने क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम, पैथालाॅजी सेंटर, एक्स-रे सेंटर, फीजियोथैरेपी सेंटर्स के शत प्रतिषत पंजीयन की जांच किए जाने तथा अवैधानिक रूप से संचालित क्लिनिक पर सख्त कार्रवाई की जाए।  जारी निर्देषों में कहा गया है कि जांच दल बनाकर स्थानीय पुलिस की सहायता एवं प्रषासन के सहयोग से समय-समय पर उपरोक्त संस्थाओं की जांच की जाए तथा फर्जी पाए जाने पर अवैध प्रैक्टिसनर के विरूद्ध  नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराई जाएं। सिविल सर्जन एवं बीएमओ को निर्देष जारी किए गए है कि उक्त कार्रवाई को प्राथमिकता के आधार पर अपनेे-अपने क्षेत्र सख्ती से करें। भविष्य में जिन क्षैत्रों में फर्जी चिकित्सक अथवा अवैध क्लिनिक पाए जाएंगे इसके लिए उस क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी इसके लिए उत्तरदायी होंगे। जिन क्षेत्रों में अवैध क्लिनिक अथवा फर्जी चिकित्सक पाए जाएंगे तो उन क्षेत्रों के बीएमओ के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति के सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित

sehore
सीहोर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर अंतर्गत ग्राम जमोनिया टेंक में आयोजित ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति के तीन दिवसीय प्रषिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.अमृतलाल मरावी द्वारा  प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे  सदस्यों को प्रषिक्षण प्रमाण-पत्र बांटे गए। इस अवसर पर समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए डा.मरावी ने कहा कि समिति के सदस्य प्रषिक्षित होकर सक्रिय रूप से कार्य करें तो स्वास्थ्य विभाग ही नहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पीएचई तथा महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं का शत प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। डाॅ.मरावी ने बताया कि इस प्रषिक्षण को सहभागिता से ही सफल बनाया जा सकता है। रक्त की कमी से महिलाओं के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्य गांव में जागरूकता लाकर इस कमी को दूर कर सकते हैं। उन्होंनेे प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले सदस्यों को इस अवसर पर प्रषिक्षण प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया। इस अवसर पर प्रषिक्षण के राज्य मास्टर प्रषिक्षक एन.आर.एच.एम. भोपाल श्री अजय पटेल ने प्रषिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रषिक्षण हमारा स्वास्थ्य हमारा दायित्व कार्यक्रम के तहत प्रदान किया  जा रहा है। समिति के सदस्य अब ग्राम के विकास की योजनाएं गांव मंे बनाकर क्रियान्वयन के लिए काम कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री पटेल ने संचालित  प्रषिक्षण की गुणवत्ता की प्रषंसा की। ज्ञात हो कि श्यामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत अब तक अलग-अलग सेक्टर में करीब 40 से अधिक बैच में प्रषिक्षण प्रदान किया जा चुका है। इस अवसर पर राज्य प्रषिक्षक श्री शैलेष कुमार,जिला प्रषिक्षक श्री अषोक गुप्ता, श्री अजब नागर, ब्लाॅक कम्यूनिटी मोबिलाॅइजर श्री नरेन्द्र केलोदिया, जिला एम.जी.सी.ए.सदस्य श्री अखिलेष नागर सहित ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें। समारोह का संचालन श्री अषोक गुप्ता द्वारा एवं आभार बीसीएम श्री नरेन्द्र केलोदिया द्वारा व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: