निर्माण आगामी 50 वर्षो की आवश्यकताओं के अनुरूप हों. जिला चिकित्सालय सर्वसुविधायुक्त हो
- जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था मेकेनाईज्ड होगी, कलेक्टर ने दिये निर्देश
- रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न
टीकमगढ़, 6 सितंबर 2013 । कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं अन्य सभी शासकीय चिकित्सालय निजी चिकित्सालयों की तरह सर्वसुविधायुक्त एवं साफ-सुथरे हों । उन्होंने कहा इस हेतु शासन स्तर से पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई जा रही है। डाॅ0 खाडे ने चिकित्सालय में आयोजित रोगी कल्याण समिति की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिये । डाॅ0 खाडे ने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं अन्य शासकीय चिकित्सालयों में नवनिर्माण या परिवर्तन आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कराये जायें। उन्होंने कहा हर मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज एवं दवायें उपलब्ध हों इस हेतु निरंतर मानीटरिंग करें । आपने कहा शासन की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को बेहतर जीवन स्तर जीने के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मिलें । उन्होंने कहा इस हेतु सभी स्तर पर प्रयास किये जायें । डाॅ0 खाडे ने कहा कि चिकित्सा का कार्य लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ है । उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही करने वाले को बक्शा नहीं जायेगा ।
जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था होगी मेकेनाईज्ड
समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिला चिकित्सालय को साफ-रखने हेतु सफाई व्यवस्था मेकेनाईज्ड होगी । इस हेतु मशीने क्रय किय जाने का अनुमोदन किया गया । साथ ही मेटरनिटी विंग के लिए 8 ए0सी0, 2 टन के क्रय कर स्थापित करने, जिला चिकित्सालय में 4 बैड का आई.सी.यू. निर्मित करने, जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर स्थित हेण्डपंप का ड्रेनेज चिकित्सालय की बाउड्रीवाल के बाहर करने, जिला चिकित्सालय के लिए एक ए.सी. एम्बूलेंस क्रय करने, जिला चिकित्सालय में स्थापित सी.सी.टी.व्ही. कैमरे जो खराब हो चुके है उन्हें तुरंत बदले जाने, जिला चिकित्सालय परिसर में नगर पालिका की ओर से नया सुलभ शौचालय बनने के बाद पुराना डिसमेन्टल कराने तथा साईकिल स्टेण्ड बनाने हेतु आनुमोदन किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ए.के. गुप्ता, सी.एस. एवं रोगी कल्याण समिति के सचिव डाॅ0 सुनीत जैन, डाॅ0 वर्षा राय, डाॅ0 के.पी. नाग, डाॅ. डी.एस. भदौरिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री डी.एस. चैहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री हरिहर गंधर्व तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
पेड न्यूज से संबंधित कार्यशाला आज
टीकमगढ़, 6 सितंबर 2013 । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे की अध्यक्षता में पेड न्यूज से संबंधित कार्यशाला 7 सितंबर 2013 को आयोजित की गई है । कार्यशाला को विषय विशेषज्ञ जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री प्रदीप भाटिया संबोधित करेंगे । यह कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी । कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधि, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी भाग लेंगे ।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का भ्रमण कार्यक्रम आज
टीकमगढ़, 6 सितंबर 2013 । जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 7 सितंबर 2013 को तहसील ओरछा में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक भूतपूर्व सैनिक व विधवाओं की समस्याओं का समाधान करेंगे । सभी भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं को सूचित किया जाता है कि वह दिये गये कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित हो कर अपनी समस्याओ से अवगत कराये ताकि उनका निराकरण किया जा सके । ऐसे भूतपूर्व सैनिक व विधवायें जिन्हें बैंक द्वारा असल से कम पेंशन भुगतान की जा रही है वह अपनी बैंक पासबुक व पी.पी.ओ. की मूल प्रति साथ में लेकर अवश्य आयें ताकि शाखा प्रबंधक से मिलकर उचित भुगतान कराया जा सके ।
जिला सैनिक कल्याण संयोजक का भ्रमण कार्यक्रम
टीकमगढ़, 6 सितंबर 2013 । जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ के जिला सैनिक कल्याण संयोजक 13 सितंबर को तहसील ओरछा में श्री रामराजा धर्मशाला में, तहसील कार्यालय निवाड़ी में 20 सितंबर को एवं तहसील कार्यालय जतारा में 28 सितंबर 2013 को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं की समस्याओं का समाधान करेंगे । सभी भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं को सूचित किया गया है कि वह दिये गये कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित हो कर अपनी समस्याओ से अवगत कराये ताकि उनका निराकरण किया जा सके । ऐसे भूतपूर्व सैनिक व विधवायें जिन्हें बैंक द्वारा असल से कम पेंशन भुगतान की जा रही है वह अपनी बैंक पासबुक व पी.पी.ओ. की मूल प्रति साथ में लेकर अवश्य आये ताकि शाखा प्रबंधक से मिलकर उचित भुगतान कराया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें