सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 07 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 सितंबर 2013

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 07 सितम्बर )

मेगा नसबंदी षिविर 11 सितंबर  को

प्रेरणा अभियान के तहत जिला चिकित्सालय सीहोर एवं  सिविल अस्पताल  आष्टा में 11 सितंबर 2013 को प्रातः10ः30 बजे से मेगा नसबंदी षिविर का आयेाजन किया जाएगा। दोनों नसबंदी षिविरों में न्यूनतम 100-100 नसबंदी आॅपरेषन संपन्न कराए जाने का लक्ष्य सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक तथा संबंधित बीएमओ को दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.मरावी ने बताया कि जिला चिकित्सालय सीहोर एवं सिविल अस्पताल आष्टा में आयोजित मेगा नसबंदी षिविर महिला नसबंदी दूरबीन पद्धति से तथा  पुरूष नसबंदी (बिना चीरा,बिना टांका) संपन्न कराए जाएंगे। इस संबंध में लक्ष्य के अनुरूप नसबंदी कराए जाने के निर्देष संबंधित स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियोें को जारी किए गए है। महिला एवं पुरूष मेगा नसबंदी षिविर  में विषय विषेषज्ञ सर्जनांे द्वारा नसबंदी आॅपरेषन संपन्न किए जाएंगे। षिविर में महिला हितग्राही को क्षतिपूर्ति राषि 600 रूपए व प्रेरक को प्रोत्साहन राषि 150 रूपए तथा पुरूष हितग्राही को क्षतिपूर्ति  राषि 1100 रूपए व प्रेरक को प्रोत्साहन राषि 200 रूपए नगद षिविर स्थल पर ही नसबंदी के उपरांत प्रदान की जाएगी। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने जिले के इच्छुक दंपत्तियों से अपील की है कि मेगा नसबंदी षिविर में पहुंचकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाएं। 

बैंक आॅफ इंडिया की इछावर शाखा का शुभारंभ हुआ

sehore
बैंक के 108वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक आॅफ इंडिया‘‘ की इछावर शाखा का शुभांरभ आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सीहोर डाॅ.रामराव भौसलें एवं बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री राजीव गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर इछावर के एस.डी.एम. श्री आर.आर. चैधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत इछावर श्री अजीत तिवारी, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री उपाध्याय अग्रणी जिला प्रबधक श्री प्रकाश पेढंारकर, शाखा प्रबधक श्री देशमुख एवं इछावर के गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में कृषक उपस्थित थे। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर माॅ लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर आंचलिक प्रबंधक श्री राजीव गुप्ता द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सीहोर डाॅ.रामराव भौसलें एवं एस.डी.एम. इछावर श्री आर.आर. चैधरी को स्मृति चिन्ह भेंट किए। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री पेंढारकर ने बताया कि बैंक आॅफ इंडिया के 108वें स्थापना दिवस के अवसर आज देश भर में 115 शाखाओं का उदृघाटन केन्द्रीयकृत रीति से किया गया। इस प्रकार देश-विदेश में बैंक आॅफ इंडिया की कुल शाखाओं की संख्या 4467 हो गई है। इछावर शाखा जिले में बैंक की 16वीं शाखा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सीहोर डाॅ.रामराव भौसले ने बैंक प्रबंधन को बधाई देते हुये कहा कि इछावर शाखा के खुलने से शासकीय योजनाओं के वितरण में प्रगति होगी। प्रदेश में मात्र सीहोर जिले में शासकीय योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति वित्तीय वर्ष 2013-14 के प्रथम पांच माह में पूरी हो गई है। जिसमें समस्त बैंकों का योगदान सराहनीय है। उन्होने बैंक के समस्त शाखा प्रबंधको एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई भी दी। भोपाल अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री राजीव गुप्ता ने बैक की योजनाओं के बारे में ग्राहको को विस्तार से बताते हुए ग्राहको को विश्वास दिलाया कि इछावर शाखा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में एवं अन्य बैंकिग सुविधायें प्रदान करने हेतु शाखाु सदैव तत्पर रहेगी।  एस.डी.एम. इछावर श्री आर.आर. चैधरी ने कहा कि बैक में जमा राशि रखकर अपनी एवं ऋण लेकर अपने व्यवसाय को बढाया जा सकता है। बर्शतें इसका सही इस्तेमाल हो। अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश पेढंारकर द्वारा आभार व्यक्त किया।

शिक्षक, जैविक कृषक तथा बुजुर्ग सम्मान का आयोजन

म0प्र0 जन अभियान परिषद् द्वारा सेक्टर स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा जैविक कृषक ,शिक्षक एवं बुर्जुगो का सम्मान कार्यक्रम नवांकुर संस्था स्व. श्री नर्बदा सिंह शिक्षा एवं समाजसेवा समिति आमाझिर द्वारा किया गया। श्री मंगल प्रकाश ब्यास ब्लाॅक समन्वयक म0प्र0 जन अभियान परिषद् ने बताया कि रसायन मुक्त खेती आज की आवश्यकता ह,ै बढ़ते कीटनाशको के प्रयोग से खेतो में जहरीले तत्व पैदा हो रहे है जिसके कारण अनेक नई बीमारियाॅ पनप रही है, अतः जैविक खेती अपनाकर किसान अपनी पैदावार बढाकर पर्यावरण का रक्षण भी कर पायेंगे। जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु जागरुकता की दृष्टि से सेक्टर स्तर पर जैविक कृषक श्री बाबूलाल वर्मा ,श्री बनपसिंह पटेल ,एवं जीवन सिंह वर्मा का संस्था द्वारा सम्मान किया गया।तथा शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री राकेश वर्मा ,श्री कमलेश सेन ,कु0 सुलोचना कुशवाह शिक्षको का सम्मान तथा तीन बुजुर्गो का सम्मान किया। सेक्टर स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में श्री द्वारका प्रसाद वर्मा मोगराराम विजेता रहें ,जिन्हे ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयक श्री मंगल ब्यास ,श्री गणेशराम विश्वकर्मा ,श्री छत्रर सिह वर्मा ,श्री जटालसिंह वर्मा ,श्री भागीरथ सिंह , श्रीमति प्रेमलता वर्मा सहित ग्रामीणजन तथा छात्र उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में सेक्टर की प्रस्फुटन समितियों से 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: