बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने स्नातक की परीक्षा देने महाविद्यालय आए एक संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार डा़ भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने आए प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्य अवधेश पासवान के पुत्र और नक्सली सुदेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कई हत्याओं का आरोपी है, जिसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस ने इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें