शिक्षक दिवस पर, शिक्षकों को सम्मानित करेंगे जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा
शिक्षक दिवस पांच सितम्बर को सिरोंज की लोक मंगल समिति द्वारा आदर्श शिक्षक पंडित श्री चन्द्रमोहन शर्मा की स्मृति में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष यह समारोह स्थानीय नवनिर्मित पंडित चन्द्रमोहन शर्मा स्मृति सभागार छत्री नाका सिरोंज में दोपहर दो बजे से आयोजित किया गया है। समारोह में जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार श्री हरिशंकर व्यास और श्री शरद दुबे शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। लोक मंगल समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान करने वाले सिरोंज एवं लटेरी क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। समिति के पदाधिकारी ने बताया है कि समारोज में सेवानिवृत्त शिक्षकों को वरिष्ठ शिक्षक का सम्मान से और 13 शिक्षकों को प्रेरक शिक्षक सम्मान तथा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से 42 शिक्षक सम्मानित होंगे। समिति ने शिक्षकांें एवं गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मान समारोह में शामिल हो।
मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा ग्यारसपुर, त्योंदा, पठारी क्षेत्र में 28 को प्रस्तावित, तैयारियों का कलेक्टर द्वारा जायजा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा जिले में द्वितीय चरण के तहत 28 सितम्बर को ग्यारसपुर, त्योंदा एवं पठारी क्षेत्र में प्रस्तावित है। यात्रा के पूर्व की जाने वाली तमाम तैयारियों का आज कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने भ्रमण के दौरान क्षेत्रों के स्कूल, आंगनबाड़ी एवं शासकीय कार्यालयों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। अटारीखेजड़ा में कलेक्टर श्री ओझा ने कन्या छात्रावास एवं स्कूली विद्यार्थियों से चर्चा कर पढाई लिखाई, मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यहां पायका के तहत प्रदाय की गई खेल सामग्री कक्ष का भी निरीक्षण किया जो अस्त व्यस्त थी और खेल सामग्री बच्चों को प्रदाय नही की जा रही थी। संस्था के वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रभारी श्री सी0एस0लोधी अनुपस्थित पाए जाने पर और खेल सामग्री का रखरखाव ठीक से नही करने एवं बच्चों को प्रदाय नहीं करने के फलस्वरूप उन्हें निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा ने अटारीखेजड़ा की नर्सरी का भी मुआयना किया। उन्होंने कहा कि नर्सरी की भूमि पर जो अतिक्रमण किया गया है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर नर्सरी की भूमि को अतिक्रमण से विमुक्त कराएं। उन्होंने पंचायतों को अधिक से अधिक पौधे उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ओझा सहित अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण में सहभागिता निभाई। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा ग्यारसपुर विकासखण्ड मुख्यालय के अनेक कार्यालयों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। खण्ड के परियोजना कार्यालय में मात्र चपरासी मिलने पर असंतोष जाहिर करते हुए परियोजना अधिकारी कृष्णा ठाकुर एवं सुपरवाइजर माया श्रीवास्तव और सुनीता सनखेड़ की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा ने त्योंदा तहसील का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और यहां उन्होंने संबंधित राजस्व अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के पहले राजस्व संबंधी समस्त कार्य पूर्ण किए जायें इसके लिए ग्राम में विशेष शिविरों का आयोजन कर नामांतरण, बंटवारा, निःशुल्क एकीकृत भू-अधिकार ऋण पुस्तिकाएं, खसरांे की नकलें इत्यादि प्रदाय किए जायें। इसी प्रकार के निर्देश उन्होंने जनपद सीईओ को दिए और अपेक्षा व्यक्त की कि तमाम पेंशनधारी हितग्राहियों को समय पर राशि मिले। क्षेत्र के आंगनबाडी, स्कूल सतत खुले रहें और जिन हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभांवित किया जाना है उन्हें समय पर लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित हों। कलेक्टर श्री ओझा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया और एनएससी वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यालय को पुराने तहसील कार्यालय में हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। त्योंदा का मजरा टोला बड़ीबीड़ में स्कूल एवं आंगनबाडी संचालन में कोताही बरतने की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री ओझा ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर पालन प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय एसडीएम के अलावा तहसीलदार, जनपद सीईओ और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एस0एम0बालपाण्डे, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री एस0के0श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी, परिवार कल्याण अधिकारी साथ मौजूद थे।
तहसीलदारो को 15 लाख से अधिक की राशि आवंटित
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आर0बी0सी0 के तहत दर्ज किए गए प्रकरणों के पीडि़तों को तत्काल आर्थिक मदद मुहैया हो सकें इसके लिए तहसीलदारों को 15 लाख 15 हजार पांच सौ पचास रूपए की राशि आवंटित कर दी है। उन्होंने संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए है कि जारी राशि का जिला कोषालय, उप कोषालयों से शीघ्र आहरण कर वितरित कराएं और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा तहसीलवार आवंटित राशि तदानुसार बासौदा को चार लाख 12 हजार आठ सौ रूपए, कुरवाई को पांच लाख 41 हजार छह सौ रूपए, ग्यारसपुर को 63 हजार रूपए, नटरेन को दो लाख दो हजार पचास रूपए, त्योंदा को तीन हजार रूपए, सिरोंज को दो लाख 76 हजार आठ सौ रूपए और लटेरी तहसील के लिए 16 हजार तीन सौ रूपए आवंटित किए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें