आपने पालतू और संरक्षित वन्यजीवों को मारने के आरोप में लोगों को गिरफ्तार होते देखा और सुना होगा, लेकिन बिहार के कटिहार जिले में पांच आवारा कुत्तों की जान लेने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र में गली में आवारा कुत्तों की हत्या के सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, बथना पेटकारा गांव के संथाल टोली में शनिवार को दो व्यक्तियों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खिलाकर पांच कुत्तों को मार डाला। कुत्तों की मौत के बाद ग्रामीण कलिया मुर्मु के बयान पर संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि गंगानगर गांव के मोहम्मद हसन और हबीबुर रहमान ने लिट्टी में जहरीला पदार्थ मिलाकर गली के कुत्तों को खिला दिया जिससे पांच कुत्तों की मौत हो गई। आजमनगर के थाना प्रभारी प्रदीप पासवान ने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को ताड़ी (एक प्रकार का नशीला पेय पदार्थ) में जहरीला पदार्थ मिलाते रंगेहाथ धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें