बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने सोमवार को एक फल व्यवसायी को गोली मारकर उससे 13 लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए। व्यवसायी उस वक्त एक बैंक में रुपये जमा कराने जा रहा था। पुलिस के अनुसार, फल व्यवसायी मोहम्मद जावेद अपने एक सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पन्हांस बाजार समिति स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रुपये जमा कराने जा रहा था। बीच रास्ते में चार हथियारबंद बदमाशों ने मोटरसाइकिल रुकवाकर जावेद को गोली मार दी और रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गए। थैले में 13 लाख 10 हजार रुपये होने की बात बताई जा रही है।
बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि जिले की सीमा को सील कर दिया गया है और घायल जावेद को सदर अस्ताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मंझौल थाना क्षेत्र से इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें