खजाने की खोज में अबतक 65 सेंटीमीटर खुदाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 अक्टूबर 2013

खजाने की खोज में अबतक 65 सेंटीमीटर खुदाई


unnav digging
 उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा गांव में सोने के खजाने की खोज में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा अब तक 65 सेंटीमीटर ही खुदाई हो पाई है। यह जानकारी एएसआई के एक अधिकारी ने रविवार को दी। 

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी डॉ. पी.के. मिश्रा ने बताया कि डौंडियाखेड़ा गांव में राजा राव रामबख्श सिंह के खंडहर किले में चल रही खुदाई अब तक 65 सेंटीमीटर ही हो पाई है। उन्होंने कहा कि एएसआई अपने अनुसार खुदाई को अंजाम देगा। 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित इस खंडहर किले के पास मौजूद मंदिर के संत शोभन सरकार ने सपने में सोने का खजाना देखने का पत्र केन्द्र सरकार तक पहुंचाया था। उनके सपने को सच मानकर एएसआई हरकत में आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: