उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा गांव में सोने के खजाने की खोज में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा अब तक 65 सेंटीमीटर ही खुदाई हो पाई है। यह जानकारी एएसआई के एक अधिकारी ने रविवार को दी।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी डॉ. पी.के. मिश्रा ने बताया कि डौंडियाखेड़ा गांव में राजा राव रामबख्श सिंह के खंडहर किले में चल रही खुदाई अब तक 65 सेंटीमीटर ही हो पाई है। उन्होंने कहा कि एएसआई अपने अनुसार खुदाई को अंजाम देगा।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित इस खंडहर किले के पास मौजूद मंदिर के संत शोभन सरकार ने सपने में सोने का खजाना देखने का पत्र केन्द्र सरकार तक पहुंचाया था। उनके सपने को सच मानकर एएसआई हरकत में आई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें