रेप के आरोप में फंसे नारायण साईं पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल, खेल रहे हैं, इतना ही नहीं पहले पिता की करतूतें और अब खुद की हरकतों को नारायण छिपाने की खूब कोशिश कर रहे हैं। साथ-साथ इनके भक्त भी कम गुंड़ागर्दी नहीं कर रहे हैं।
हाल ही में नारायण के एक भक्त ने सूरत पुलिस क्राइम ब्रांच की डीसीपी शोभा भूतड़ा को जान से मारने की धमकी दी। फोन पर धमकी दी गई कि वो नारायण साईं की तलाश न करें, वरना जान से मार दिया जाएगा। हालांकि अभी तक फोन करने वाले का पता नहीं चल पाया है, ऐसे में धमकी के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
डीसीपी की शिकायत पर सूरत के उमरा पुलिस थाने में मामला दर्ज होने पर हुई जांच में पता चला कि फोन नंबर एमपी के अशोकनगर जिले से है और दशरथ सिंह के नाम पर दर्ज है। सूरत पुलिस अब आरोपी को पकड़ने के लिए एमपी भी जा सकती है। सूरत पुलिस के मुताबिक डीसीपी शोभा भूतड़ा को पहली बार 16 अक्तूबर और दूसरी बार 18 अक्तूबर को धमकी दी गई। पहली बार डीसीपी ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन दूसरी बार आई कॉल ने उन्हें सचेत कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें