टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अक्तूबर)

मास्टर ट्रेनर्स ने बताये ईवीएम से मतदान कराने के व्यवहारिक तरीके
मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज टीकमगढ़ में संपन्न

टीकमगढ़, 21 अक्टूबर 2013 । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक एक को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को खास तौर पर ई.व्ही.एम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) के बारे में तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया है। मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किये गये मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान मशीन सहित सम्पूर्ण मतदान सामग्री के बारे में उपयोगी जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के जरिए पीठासीन अधिकारी को मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदान शुरू होने से पूर्व की जाने वाली घोषणा, एजेन्टो की मौजूदगी में मोकपोल ग्रीन पेपर सील लगाना, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए उपाय, मतदान केन्द्र में और बाहरी 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों को समझाइश दी गई कि निर्वाचन सामग्री प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि सूची के अनुसार सभी सामग्री उन्हें मिल गई है। मुख्य रूप से मतदान यूनिट, नियंत्रण यूनिट, निविदŸा मतपत्र, मतदाताओं का रजिस्टर, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति और नामावली की अतिरिक्त प्रतियाँ, ग्रीन पेपर सील, सीलिंग वैक्स एवं अमिट स्याही महत्वपूर्ण सामग्री में शामिल है।

कलेक्टर ने लिया जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने भी प्रशिक्षण स्थल पर जाकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के बीच बैठकर प्रशिक्षण की बारीकियाँ समझीं। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से मतदान से संबंधित सभी पहलुओं को भली-भाँति समझ लें, जिससे मतदान संपादित कराने में कोई दिक्कत न आए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 जिले में निष्पक्ष और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप संपन्न हो सकें  इस हेतु जिले में प्रथम चरण में 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक निर्वाचन कार्य में लगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपादित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज टीकमगढ़ के बालक हायर सेकेण्ड्री क्र. 2 में संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन में लगे अधिकारियों को ई.व्ही.एम. मशीन से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने और निर्वाचन जानकारी संधारित करने संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।

डाक मत पत्र के लिये फाॅर्म भरवाए 
मतदान दलों में शामिल किए गए सभी अधिकारी व कर्मचारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिये प्रशिक्षण के दौरान डाक मत पत्र के लिये उनसे फाॅर्म-12 भरवाए गए। डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी एवं ई.ई.पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह ने बताया कि आज प्रशिक्षण के दौरान साढे़ सात सौ से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने डाक मत पत्र के लिये फाॅर्म भरे हैं।  मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के समय अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपाल सिंह, एस.डी.एम. एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री एम.एस.मालवीय, तहसीलदार श्री राकेश शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री संदीप दुबे, मास्टर ट्रेनर्स (निर्वाचन प्रशिक्षण अधिकारी) सहित मतदान दलांे के गठन व प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारी मौजूद थे। 

छः शातिर अपराधी जिला बदर घोषित

टीकमगढ़, 21 अक्टूबर 2013 । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे ने एस0पी0 श्री अमित सिंह की अनुशंसा पर जिले के छः शातिर अपराधियांे को एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया है। तदनुसार हेम सिंह तनय रामनाथ यादव निवासी वीरसागर थाना पृथ्वीपुर, प्रकाश तनय मोतीलाल यादव निवासी पुरानी टेहरी थाना कोतवली टीकमगढ़, शीटू उर्फ महेन्द्र सिंह तनय तेजसिंह ठाकुर निवासी पुरानी टेहरी थाना कोतवली टीकमगढ़, सुम्मेर सिंह तनय रामसिंह ठाकुर निवासी दरी थाना बुड़ेरा, गौरीशंकर तनय प्यारेलाल रैकवार निवासी हनुमानसागर थाना कोतवाली टीकमगढ़ तथा अतुल उर्फ जितेन्द्र सिंह तनय रामबली सिंह ठाकुर निवासी मऊचंुगी नाका कोतवली टीकमगढ़ को एक-एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया गया है। इन अपराधियों को आदेश जारी होने के दिनांक से एक वर्ष के लिये टीकमगढ़ एवं समीपवर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने तथा इस दौरान बिना सक्षम अनुमति के इन सीमाओं में वापस न आने के लिये निर्देशित किया गया है।

नेशनल लोक अदालत अब 30 नवम्बर को

tikamgarh map
टीकमगढ़, 21 अक्टूबर 2013 । जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.गुप्ता ने बताया है कि मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षण मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण टीकमगढ़ व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय टीकमगढ़ एवं तहसील न्यायालयों में 30 नवम्बर 2013 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है । ज्ञातव्य है कि पूर्व में यह लोक अदालत 23 नवंबर को आयोजित की जानी थी । श्री गुप्ता ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इंस्टूमेंट एक्ट, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जायेगा।
उन्होंने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने मामलों का निराकरण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठायें ।

व्यय लेखा दल का प्रशिक्षण आज 

टीकमगढ़, 21 अक्टूबर 2013 । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2013 में अभ्यर्थियों के द्वारा रिर्टर्निंग आॅफीसर के स्तर पर जमा की किये जाने वाले व्यय लेखा के संबंध में पूर्व में बैठक/प्रशिक्षण आयोजित किये गये । इसी क्रम में रिटर्निंग आॅफीसर के स्तर पर गठित किये गये व्यय लेखा दल का प्रशिक्षण 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में रखा गया है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं: