प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा की तथा द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक दूसरे की सराहना की। सिंह के साथ बैठक में पुतिन ने अपने शुरूआती संबोधन में कहा कि भारत हमारा रणनीतिक सहयोगी है। हमारी अधिकतर परस्पर उपलब्धियां आपके नेतृत्व में हासिल हुई हैं और मैं आपका कृतज्ञ हूं।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों का सैन्य एवं प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग है और वे आर्थिक संबंधों को विविधता प्रदान कर रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यहां तक कि अब भी हम भारत में आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास कर रहे हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें