अरुंधती भट्टाचार्य बनीं भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला प्रमुख. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

अरुंधती भट्टाचार्य बनीं भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला प्रमुख.

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख के रूप में अरुंधती भट्टाचार्य ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वह एसबीआई की पहली महिला प्रमुख हैं। 

भट्टाचार्य ने पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार संभाला है। भट्टाचार्य की नियुक्ति महिलाओं की बैंकिंग सेक्टर में बढ़ती भूमिका की दिशा में एक और अहम कदम है। इसके पहले सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया में वीआर अय्यर, इलाहाबाद बैंक में, सुबालक्ष्मी पनसे, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में अर्चना भार्गव प्रमुख के रूप में कार्य कर रही हैं। 

अरुंधती भट्टाचार्य इसके पहले स्टेट बैंक में मैनेजिंग डायरेक्टर और सीएफओ के पद पर कार्यरत थीं। साल 1977 में बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर से कैरियर शुरू करने वालीं भट्टाचार्य पिछले 36 वर्षों में कई प्रमुख पद संभाल चुकी हैं। स्टेट बैंक में वह डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और कॉरपोरेट डेवलपमेंट ऑफिसर सहित सहायक कंपनी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के प्रमुख के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं। 

नए चेयरमैन की दौड़ में भट्टाचार्य के अलावा बैंक के प्रबंध निदेशक हेमंत जी.कांट्रैक्टर अंतिम चरण के लिए चुने गए थे। जिसके बाद भट्टाचार्य के नाम पर वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मुहर लगा दी थी। भट्टाचार्य के सामने अब बैंक की बढ़ती गैर निष्पादित संपत्तियों को कम करने की चुनौती होगी। बैंक में उसके एसोसिएट्स बैंक के विलय की प्रक्रिया को बेहतर रूप से अंजाम देना है।

कोई टिप्पणी नहीं: