नीतीश और कांग्रेस के गठबंधन की अटकलबाजियां. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

नीतीश और कांग्रेस के गठबंधन की अटकलबाजियां.

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से नाता टूटने और गाहे-बगाहे कांग्रेस तथा उसके नेताओं की तारीफ करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुपके-चुपके 2014 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं! जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है नीतीश और कांग्रेस के गठबंधन की अटकलबाजियां तेज होने लगी हैं।

बीजेपी ने सोमवार को दावा किया कि चारा घोटाला मामले में नीतीश कुमार के खिलाफ दायर पीआईएल पर 22 नवंबर को अदालत में सीबीआई की ओर से जवाब दाखिल करने से पहले जडीयू कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकती है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने पर भी विपक्ष ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस और मुलायम के बीच खाद्य सुरक्षा समेत दूसरे बिल पास कराने के लिए 'डील' हुई है।

पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'कांग्रेस का ब्रह्मास्त्र है सीबीआई। जब किसी चीज से काम नहीं चलता तो वह सीबीआई का इस्तेमाल करती है। और सीबीआई के जरिए वह सेक्युलर होने का सर्टिफिकेट लेकर घूमने वाले नेताओं को अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहती है।' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह और मायावती से संबंध जोड़ने में सीबीआई का दुरुपयोग किया गया। अभी आंध्र प्रदेश में भी ऐसी कोशिशें हुईं। शाहनवाज ने कहा, 'अब बिहार में 22 नवंबर को चारा घोटला मामले में सीबीआई को जवाब देना है। इस मामले में कांग्रेस ने जेडीयू पर भी अपना शिंकजा कस लिया है। हमारे सूत्र बताते हैं कि 22 नवंबर से पहले कांग्रेस चाहती है कि नीतीश कुमार उसके साथ गठबंधन का ऐलान करें।'उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी का पहले ही बयान आ चुका है कि जेडीयू को कांग्रेस के साथ गठजोड़ कर लेना चाहिए और यह सब जानते हैं कि नीतीश कुमार से एनओसी मिले बिना तिवारी को बोलने की आजादी नहीं है। शिवानंद का बयान नीतीश कुमार का बयान है।'

शाहनवाज ने दावा किया कि उनकी पार्टी के पास यह पक्की सूचना है कि जेडीयू का कांग्रेस के साथ जाने का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है। उनके अनुसार 28 और 29 तारीख को राजगीर में होने जा रहे जेडीयू के सम्मेलन में कथित सांप्रदायिकता से लड़ने के नाम पर कांग्रेस से गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है। इस ब्लू प्रिंट के अनुसार उस सम्मेलन में धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देते हुए यह कहा जाएगा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों में बीजेपी को रोकने के लिए एक ही रास्ता बचा है कि कांग्रेस के साथ गठजोड़ किया जाए। शाहनवाज ने कहा कि इस बात की भूमिका बनाई जा रही है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी थोड़ी जगह जेडीयू के लिए बना दें। शाहनवाज के अनुसार टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक में जेडीयू सदस्यों के नहीं आने पर ही शक हो गया था कि उसकी कांग्रेस से कोई डील हो गई है।

शाहनवाज ने कहा कि सीबीआई के सहयोग से मुलायम सिंह और मायावती के बाद कांग्रेस को एक और साथी मिलने जा रहा है। कांग्रेस का एक साथी जेल में चला गया तो उसे दूसरे की तलाश है। जेडीयू जयप्रकाश नारायण के अनुयायियों की पार्टी थी जो कांग्रेस विरोध की बुनियाद पर बनी थी और अब वही उसके शिकंजे में जा रही है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'इसके बावजूद कांग्रेस के खिलाफ देश में जो माहौल बना हुआ है उसमें वह जितना चाहे जुगाड़ लगा ले। जोड़-तोड़ कर ले। वह मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को सत्ता में आने से नहीं रोक पाएगी।'

कोई टिप्पणी नहीं: