तंदूर हत्याकांड में सुशील शर्मा की फांसी उम्र कैद में तब्दील हुई. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

तंदूर हत्याकांड में सुशील शर्मा की फांसी उम्र कैद में तब्दील हुई.

देश को हिलाकर रख देने वाले तंदूर हत्याकांड में आज 18 साल बाद फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व नेता सुशील शर्मा की याचिका पर फैसला सुनाते हुए फांसी की सजा उम्रकैद में बदल दी है। सुशील शर्मा ने निचली अदालत के बाद हाईकोर्ट से मिली फांसी की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसे सुशील शर्मा के लिए बस थोड़ी ही राहत माना जा सकता है। बेशक सुशील फांसी से बच गया हो, लेकिन उसे ताउम्र जेल में ही रहना पड़ेगा।

1995 में सुशील शर्मा ने अपनी पत्नी नैना साहनी की हत्या कर उसकी लाश के कई टुकड़े कर उसे तंदूर में जलाया था। प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली एक पीठ इस मामले में फैसला सुनाएगी। न्यायालय ने 13 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। ये घटना 2 जुलाई 1995 की है। सुशील शर्मा को शक था कि उसकी पत्नी नैना साहनी के किसी के साथ संबंध हैं, इसी शक में उसने नैना को गोली मार दी। इसके बाद उसके शव को अपनी मारुति कार में डालकर सीधा अशोक यात्री निवास होटल, जो आजकल इंद्रप्रस्थ होटल के नाम से जाना जाता है, वहां ले गया। इस होटल के बगिया रेस्टोरेंट को सुशील कॉन्ट्रैक्ट पर चलाता था। यहीं पर उसने नैना साहनी के शव के टुकड़े किए और फिर उन्हें तंदूर में झोंक दिया। लेकिन दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड ने रेस्टोरेंट से धुआं निकलते देख कार्रवाई की और देश का सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया।

सुशील शर्मा जब मंदिर मार्ग स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचा तो उसने देखा कि नैना टेलीफोन पर किसी से बात कर रही थी सुशील को देखते ही तुरंत उसने टेलीफोन का रिसीवर नीचे रख दिया। सुशील शर्मा को शक हुआ कि नैना मतलूब करीम से ही बात कर रही थी। उसी वक्त उसने टेलीफोन नंबर को री-डायल किया। उसका शक सही साबित हुआ। दूसरी तरफ से टेलीफोन पर मतलूब करीम ने ही जवाब दिया। सुशील शर्मा बौखला गया कि नैना बेवफा है। इस ख्याल ने उसे पागल कर दिया। उसने अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल लिया और तड़ातड़ तीन गोलियां नैना साहनी पर दाग दीं। पहली गोली नैना के माथे को चीरती हुई पार निकल गई। दूसरी गोली नैना के गले पर लगी। तीसरी गोली अपने निशाने से चूक गई और सीधा दीवार पर लगे एयरकंडिश्नर पर जाकर लगी। नैना की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई।

इसके बाद सुशील शर्मा ने नैना की लाश को चादर में लपेट लिया और उसे अपनी मारुति कार में डालकर सीधा अशोक यात्री निवास होटल, (जो आजकल इंद्रप्रस्थ होटल के नाम से जाना जाता है) के बगिया रेस्टोरेंट पर पहुंचा। सुशील बगिया रेस्टोरेंट को कांट्रेक्ट पर चलाता था। वहां उसने नैना की लाश को टुकड़े-टुकड़े कर दिया और फिर उसे रेस्टोरेंट के तंदूर की आग जलाने लगा। लाश जलने की बदबू ज्यादा न फैले और लाश जल्दी जल जाए इसके लिए वो तंदूर में मक्खन भी डालता जा रहा था। शर्मा ने सोचा था कि ऐसा करके वो लाश के साथ सारे सबूत मिटा देगा, जिससे कानून के फंदे से साफ बच निकलेगा। बगिया रेस्टोरेंट का मैनेजर केशव कुमार ने नैना की लाश को खत्म करने में सुशील का पूरा साथ दिया।

सुशील शर्मा चाहता था कि नैना के कत्ल के निशान। सभी सुबूत पूरी तरह तंदूर की आग में जलकर खत्म हो जाए। सुशील शर्मा अपने मकसद में करीब-करीब कामयाब हो ही गया था। लेकिन तभी दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल अब्दूल नजरी कुंजू और होमगार्ड चंद्रपाल ने ओपन एयर रेस्टोरेंट बगिया से धुंआ निकलते देखा। दोनों को शक हुआ दोनों होटल के दीवार को फांदकर अंदर दाखिल हुए। उन्होंने देखा कि तंदूर से आग की लपटे बहुत ऊंची उठ रही हैं। उस वक्त तक सुशील शर्मा वहां से फरार हो चुका था। रेस्टोरेंट के मैनेजर ने दोनों को बताया कि वो लोग होटल की रद्दी और कांग्रेस पार्टी के पुराने बैनर जला रहे हैं। तंदूर से निकलती आग की लपटे छत को छू रहीं थी। आग फैलने के खतरे की वजह से दोनों सिपाहियों ने तंदूर में पानी डालकर आग को बुझा दिया। बाद में तंदूर के अंदर ठीक से तलाशी ली गई तो अंदर लाश को टुकड़े और हड्डियां बरामद हुई और डीएनए टेस्ट में ये साबित हो गया कि वो नैना साहनी की ही थी।

कोई टिप्पणी नहीं: