ओबामा रिपब्लिकन सांसदों से किसी भी पहलू पर बातचीत के लिए तैयार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

ओबामा रिपब्लिकन सांसदों से किसी भी पहलू पर बातचीत के लिए तैयार.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह रिपब्लिकन सांसदों से संघीय बजट के किसी भी पहलू पर बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वह यह बातचीत अमेरिकी डिफाल्ट और देश में जारी आंशिक शटडाउन के भय के बीच नहीं करना चाहते।

फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के मुख्यालय में उन्होंने कहा कि यह कोई विषय ही नहीं है कि मैं बातचीत और काम करने का इच्छुक नहीं हूं और व्यवहारिक निर्णय के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहता। अमेरिकी संसद में अगले साल के बजट पर सहमति न बन पाने की वजह से 30 सितंबर की मध्यरात्रि से यहां आंशिक शटडाउन शुरू हो गया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हम हमारी अर्थव्यवस्था और मध्यमवर्गीय परिवार को आगे होने वाले नुकसान के खतरे के बीच बातचीत नहीं करेंगे। हम लंबे समय तक चलने वाले शटडाउन के खतरे के बीच बातचीत नहीं करेंगे। ओबामा ने एफईएमए कर्मचारियों से कहा कि हम आर्थिक आपदा के खतरे के बीच बातचीत नहीं करेंगे क्योंकि कांग्रेस के अमेरिकी दायित्व का निर्वहन न करने पर अर्थशास्त्रियों एवं कंपनी के मुख्य प्रबंध अधिकारियों द्वारा दी जा रही चेतावनी के परिणाम सामने आ सकते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि जनता की नौकरी जाने से उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और इसके साथ ही उन्होंने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जॉन बोहनर से बिना किसी मतदान के हालिया प्रस्ताव को लाने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं: