ह्रदयनाथ अवार्ड से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 अक्तूबर 2013

ह्रदयनाथ अवार्ड से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन


amitabh lata
 महानायक अमिताभ बच्चन को हिंदी फिल्मोद्योग में उनके योगदान के लिए इस साल के ह्रदयनाथ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रख्यात पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर 71 वर्षीय अमिताभ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देंगी। खुद लता ने भी संगीत उद्योग में 71 साल पूरे कर लिए हैं।

इससे पहले वर्ष 2011 में लता और अमिताभ एक मंच पर साथ में नजर आए थे। तब अमिताभ ने संगीत जगत में योगदान के लिए भारतीय स्वरकोकिला को एक अवार्ड दिया था। बीते साल लता की छोटी बहन व पाश्र्व गायिका आशा भोंसले को यह अवार्ड दिया गया था।

इस संगीतमय समारोह का आयोजन 26 अक्टूबर को मुंबई में होगा। एनजीओ ह्रदयेश आर्ट्स यह आयोजन करेगा। इस एनजीओ का लता के भाई-बहनों में सबसे छोटे और गायक-संगीतकार ह्रदयेश मंगेशकर से गहरा संबंध है। इस दिन इस एनजीओ की 24वीं वर्षगांठ भी होगी।

संगीतमय समारोह में साधना सरगम, बेला शिंदे, सुदेश भोंसले, राधा मंगेशकर, शान व सुनिधि चौहान जैसे गायक-गायिकाएं प्रस्तुतियां देंगे। प्रख्यात वॉइस-ओवर कलाकार हरीश भीमानी समारोह का प्रस्तुतिकरण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: