भारत के खिलाफ श्रृंखला में शीर्ष पर पहुंचने का मौका : रिक्सन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

भारत के खिलाफ श्रृंखला में शीर्ष पर पहुंचने का मौका : रिक्सन


steve rixon
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच स्टीव रिक्सन का मानना है कि उनकी टीम के कुछ खिलाड़ियों का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और हाल ही में संपन्न चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 में खेलने का अनुभव उनके आगामी भारत दौरे के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इसी वर्ष 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली श्रृंखला के अंतर्गत भारत भ्रमणकारी आस्ट्रेलियाई टीम के साथ एक ट्वेंटी-20 और सात अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेगा।


इस श्रृंखला में दोनों ही टीमों के पास शीर्ष वरीयता हासिल करने का मौका होगा। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में सहयोगी कोच के रूप में कार्यरत रिक्सन भी इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ हैं। रिक्सन ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस टूर्नामेंट को ध्यान से देखें तो यह सिर्फ एक साधारण टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि क्रिकेट के तीन में से एक वर्ग में विश्व की सर्वोच्च टीम बनने का अवसर छिपा हुआ है।"



रिक्सन ने कहा कि आस्ट्रेलिया अपनी पूर्व सर्वोच्च टीम का स्थान हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा, "इसलिए यह टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों, कर्मचारियों एवं क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।" आस्ट्रेलियाई कप्तान जॉज बैले ने कहा कि उनकी टीम के कुछ खिलाड़ियों के चैम्पियंस लीग में खेलने का उनकी टीम को फायदा मिलेगा। बैले भी चैम्पियंस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की हिस्सा थे।

कोई टिप्पणी नहीं: