बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में शनिवार को एक यात्री मिनी बस के नदी में पलट जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में चार बच्चे और एक महिला शामिल है। बिथान के थाना प्रभारी बी़ क़े यादव ने बताया कि बिथान से एक मिनी बस हसनपुर की ओर जा रही थी कि परली गांव के समीप बागमती नदी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से नौ लोगों को सकुशल बाहर निकल लिया गया है जबकि चार बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। दुर्घटना में घायल एक महिला की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार इस बस पर 16 से ज्यादा लोग सवार थे। मृतक बच्चों की उम्र एक वर्ष से सात वर्ष के बीच बताई जा रही है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। लापता लोगों की तलाश में स्थानीय मछुआरों को लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें