भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने शनिवार को कहा कि 'कोई भी व्यक्ति' गुजरात में सुरक्षित महसूस नहीं करता है। चौधरी ने कहा, "कोई भी गुजरात में सुरक्षित महसूस नहीं करता है, इसलिए पर्यटक गुजरात में नहीं जाते हैं।"
शनिवार को कानपुर में मोदी ने एक रैली में उत्तर प्रदेश की कानून और व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा कि लोग गुजरात में सुरक्षित महसूस करते हैं। मोदी ने कहा, "जब उत्तर प्रदेश का कोई युवा उत्तर प्रदेश में रेलगाड़ी से यात्रा करता है तो उसके अभिभावक चिंतित होते हैं। जब बेटा आपनी मां से कहता है कि उसकी रेलगाड़ी गुजरात में प्रवेश कर गई तो मां शांति से सोती है।"
पलटवार करते हुए रेणुका चौधरी ने 2002 के गोधरा दंगों का हवाला देते हुए कहा कि गोधरा के लोगों से पूछिए कि वे कितना सुरक्षित महसूस करते हैं। मोदी की लोकप्रियता के बारे में उन्होंने सिर्फ इतना कहा, "जब शहर में सर्कस आता है तो तालियां बजती ही हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें