UIDAI को वैधानिक दर्जा देने वाले विधेयक को कैबिनेट की मिली मंजूरी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2013

UIDAI को वैधानिक दर्जा देने वाले विधेयक को कैबिनेट की मिली मंजूरी.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय राष्ट्रीय पहचान प्राधिकरण विधेयक को हरी झंडी दे दी है। यह विधेयक यूआईडीएआई को वैधानिक दर्जा प्रदान करेगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि विधेयक के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में सुबह हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी। विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किये जाने की उम्मीद है।
    
यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथरिटी आफ इंडिया (यूआईडीएआई) को वैधानिक दर्जा देने के अलावा यह विधेयक आधार को कानूनी समर्थन प्रदान करने का प्रावधान करता है। सब्सिडी वितरण के लिए आधार का इस्तेमाल होगा। यूआईडीएआई नागरिकों को 12 अंकों का आधार नंबर जारी करता है। इस समय यह सरकारी आदेश के तहत परिचालनरत है। नया कानून भारतीय राष्ट्रीय पहचान प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव करता है, जो आधार परियोजना का कार्यान्वयन देखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: