पण्डयी पुल बना जानलेवा, मरम्मत का इन्तजार
नरकटियागंज (अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज को सिकटा-मैनाटांड से जोडने वाली विश्वबैंक के सौजन्य से निर्मित नरकटियागंज-बल्थर सड़क मार्ग पर स्थित पण्डयी नदी स्क्रूपाईल पुल के जर्जर हो कर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है। उक्त पुल की मरम्मत के लिए कई बार शहर के व क्षेत्र के आम वो खास लोगांे ने सरकार व प्रशासन का ध्यान आकृृष्ट करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। जनता दल यूनाइटेड के मनान अंसारी, ग्रामीण सत्येन्द्र चैबे, भसुरारी के मुखिया श्रीबैठा, लालबाबू राम, सुखलही निवासी मैनाटांड के पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने सांसद, विधायक और जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि यथाशीघ्र उक्त पुल की जनहित में मरम्मत करायें। गौरतलब है कि उक्त पुल का उपयोग कर हजारों छात्र-नौजवान शिक्षा ग्रहण करने व रोजी की तलाश में प्रतिदिन नरकटियागंज आते है और जिला मुख्यालय बेतिया जाते है। विगत दिनो छात्र समागम बिहार और उसकी जिला व स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों ने जिला पदाघिकारी अभय सिंह से उपर्युक्त जर्जर पुल के जीर्णोद्धार की मांग की है। गौरतलब है कि कठघरवा-नरकटियागंज के बीच स्थित पंडई नदी पुल की जर्जरता के कारण छोटी-बड़ी दुर्घटनाएँ हो चुकी है। उक्त सड़क मार्ग व जानलेवा जर्जर पुल के माध्यम से बसे, जीप, ट्रक, टैªक्टर व अन्य सवारियाँ आती जाती है। लोग उक्त पुल को पार करने के समय जान हथेली पर लेकर चलते है। गाडि़यों के चालक बड़ा जोखिम लेकर यात्री को उतार कर गाड़ी पार कराते है। उसके बाद पुनः यात्री बैठाकर पण्डयी नदी पुल पार करते है। यदि समय रहते जिला प्रशासन व सरकार उपर्युक्त स्क्रूपाईल पुल की मरम्मत नहीं कराती है तो किसी भयंकर दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।युवा जद यु के नेता मन्नान अंसारी बताते है कि क्षेत्र के न जाने कितने मजदूर उस पुल पर जख्मी हुए है, लेकिन प्रशासन को इसकी फिक्र नहीं है।
नवजात शिशु (बालक) को गन्ने के खेत में फंेका
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) प्रखण्ड के नौतनवा पंचायत अन्तर्गत पचमवा गाँव में एक नवजात शिशु गन्ना के खेत से मिला एक ग्रामीण मौलाना उसे लेकर सरकारी अस्पताल नरकटियागंज पहंुचा। आनन फानन में वहाँ उसकी प्राथमिक चिकित्सा मानवीय आधार पर की गयी। उसके बाद उस नवजात बालक को लेकर मौलाना डाॅ. ओपी मिश्र के निजी क्लिनीक में पहंुचे, वहाँ भी उसे दवा दी गयी और डाॅ. ए.के. सिंह ने भी उसकी चिकित्सा की। डाॅक्टरों का कहना है कि कन्या नवजात होती है तो उसके मरने की उम्मीद कम होती है जबकि बालक शिशु के बचने की उम्मीद काफी कम होती है। ग्रामीण बताते हे कि संभवतः किसी कुँुवारी माँ ने लोक लज्जा के भय से उक्त बालक शिशु को मरने के लिए गन्ने के खेत में फेंक दिया होगा। सरकारी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डाॅ.चन्द्रभूषण ने बताया कि हमारे अस्पताल में ऐसी घटना हुई है ऐसा सुना मैंने लेकिन कहीं इलाज कराने वाले अस्पताल मे आये नहीं। ऐसा होता तो सरकारी अस्पताल के किसी रजिस्टर में कुछ अंकित नहीं है।
एएसभी ने मांगे काम
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) स्थानीय प्रखण्ड के मान्यता प्राप्त सांख्यिकी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग किया है कि प्रखण्ड के सभी करीब 215 वोलन्टियरों के माध्यम से काम लिया जाए। प्रखण्ड में कई ऐसे काम है जहाँ आज भी निजी व्यक्ति के माध्यम से अधिकारी काम लेते है। कई कार्य तो सरकारी स्कूलों के शिक्षक कर रहे है जो न्यायालय के आदेश की अवहेलना हो रही है। बेरोजगार साख्यिकी कार्यकर्ताओं को रोजगार की आवश्यकता है, सस्ते दर अर्थात न्युनतम मजदूरी से कम पर काम करने वाले सांख्यिकी कार्यकर्ताओं को सुधि लेने वाला कोई नहीं है। सांख्यिकी कार्यकर्ता प्रदीप कुमार, एन.के.पाण्डेय, ए.के.शर्मा, टिंकू जाएसवाल, धीरज, नीरज, रामबालक, राजन, संदीप और सत्येन्द्र ने सरकार व प्रशासन से मांग किया है कि सभी एएसभी को समान रूप से कार्य का आवंटन कर उन्हे आर्थिक सबलता दिया जाए। कतिपय एएसभी ने आरोप लगाया है कि उन्हे कार्य आवंटन में प्राथमिकता नहीं दी जाती है।
तहसीलदारों से होल्डिंग टैक्स वसूलवाने का प्रस्ताव: अखिलेश
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नगर परिषद नरकटियागंज के सशक्तस्थायी समिति की बैठक शनिवार को नगर के मुख्य पार्षद सुनिल कुमार की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में दीपावली और छठ के मद्देनजर सफाई व्यवस्था पर विशेष चर्चा हुई। जिसके लिए नगर परिषद कोष से करीब 50 से 60 हजार रूपये निकाले जाएंगे। सशक्त स्थायी समिति के वरीय सदस्य अखिलेश राज ने इस संवाददता को बताया कि स्थायी कार्यपालक पदाघिकारी की नियुक्ति, हटाए गये पुराने तहसीलदारों से काम लेकर होल्डिंग टैक्स की वसूली कराने जैसे मुद्दों पर मुख्य रूप से विचार विमर्श किया गया। बताया जाता है कि नगर परिषद ने पहले से होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए विजय कुमार वर्मा, पंकज कुमार, विजय कुमार राम, राजेश कुमार को बतौर तहसीलदार रखा था। इन दिनों नगर परिषद ने चारो तहसीलदारों से काम लेना बन्द कर दिया है। जिसके कारण राजस्व वसूली में परेशानी हो रही है। सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखिलेश राज ने कहा कि होल्डिंग टैक्स वसूली कराने का प्रस्ताव लाया गया है। बैठक में सभापति सुनिल कुमार, उप सभापति कन्हैयाअग्रवाल, अखिलेशराज, मुन्ना पासवान और आभा देवी उपस्थित रही।
राजद नेता महम्मद गाजी को दिन दहाडे़ गोली मार हत्या
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) राष्ट्रीय जनता दल के नरकटियागंज प्रखण्ड के कार्यकारी अध्यक्ष विपिन यादव ने योगापटटी के राजद नेता और जिलाा पार्षद म.गाजी की दिन दहाड़े हत्या की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने बताया कि श्री गाजी राजद के एक मजबूत स्तंभ थे। उनकी हत्या योगापटटी मे शनिवार को करीब सुबह 9 बजे कर दी गयी। सूत्र बताते है कि उन्हे योगापटटी थाना के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। उनकी हत्या पर नरकटियागंज प्रखण्उ राजद दुःख व्यक्त करता है और उनके परिवार को दुःख की इस घड़ी में संयम बरतने की ताकत ईश्वर प्रदान करंे। शोक व्यक्त करने वालों में प्रखण्ड अध्यक्ष शेख भोला, राजेश दूबे, म.फखरूद्दीन, मजहर आलम, डाॅ.रामप्रकाश कुशवाहा, गुडडू यादव, रमाकान्त यादव, ताराकिशोर यादव, लालबाबू राम, अमर पासवान और कमलेश तिवारी मुख्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें