सीरिया : रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का काम शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अक्तूबर 2013

सीरिया : रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का काम शुरू

Syria Chemical Weapons
संयुक्त राष्ट्र और विश्वभर के रासायनिक हथियारों पर नजर रखने वाली संस्था आर्गेनाइजेशन फार द प्रोहिबिशन आफ केमिकल वेपंस (ओपीसीडब्ल्यू) की संयुक्त टीम ने यहां बताया कि सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के कार्यक्रम की प्रक्रिया रविवार को शुरू कर दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओपीसीडब्ल्यू एवं संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की देखरेख में सीरिया के कर्मचारियों ने हथियारों को नष्ट करने में विभिन्न उपकरणों का इस्तेमाल किया है। इनमें मुखास्त्र, बम एवं अन्य हथियार शामिल हैं। टीम ने बताया कि यह प्रक्रिया आने वाले दिनों में जारी रहेगी। 

निरीक्षकों की टीम रासायनिक हथियारों के भंडार को नष्ट करने की अंतर्राष्ट्रीय मांग के अनुरूप सीरिया की स्वीकृति की जांच और इसके प्रमाणीकरण का काम कर रही है। विशेषज्ञों की टीम मंगलवार को सीरिया पहुंची और इसने रविवार को इसके लगभग 1,000 टन रासायनिक हथियारों का पता लगाने एवं इसे नष्ट करने का काम शुरू करने से पहले विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों से मुलाकात की। 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ओपीसीडब्ल्यू को 2014 के मध्य तक सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने में इसका साथ देने के आदेश दिए हैं।  इसने निरीक्षकों को काम पूरा करने के लिए नौ महीने का वक्त दिया है। अन्य निरीक्षकों के पहुंचने पर ओपीसीडब्ल्यू के काम में तेजी आएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: